Connect with us

देश

Virendra Sachdeva: जानें, कौन हैं वीरेंद्र सचदेवा?, जिन्हें बनाया गया दिल्ली बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष

Virendra Sachdeva: पार्टी द्वारा स्थायी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हम सामूहिक प्रणाली के तहत काम करेंगे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पूरे जोश-ओ-खरोश के साथ काम करने की अपील की है। उन्होंने आगे सभी पार्टी से जुड़े सभी लोगों से प्रधानमंत्री के मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास के पथ पर काम करने की अपील की है।

Published

नई दिल्ली। नगर निगम चुनाव में हार का मुंह देखने के बाद बीजेपी ने आदेश गुप्ता का अध्यक्ष पद से इस्तीफा लेने के बाद वीरेंद्र सचदेवा को कार्यकारी अध्य़क्ष नियुक्त कर दिया था, लेकिन अब खबर है कि पार्टी ने उन्हें स्थायी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप दी है। बीते दिनों पार्टी को मजबूत करने की दिशा में उनके प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि शराब घोटाला, बस घोटाला सहित अन्य छोटे-बड़े मसले को लेकर वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में बीजेपी ने आप के खिलाफ मोर्चा खोलने की दिशा में सराहनीय कदम उठाया है, जिसे ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष से स्थायी अध्यक्ष बनाया है। ध्यान रहे कि बीते दिनों नगर निगम चुनाव में हार का मुंह देखने के बाद बीजेपी ने आदेश गुप्ता का इस्तीफा ले लिया था, जिसके बाद कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में वीरेंद्र सचदेवा को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

पार्टी द्वारा स्थायी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हम सामूहिक प्रणाली के तहत काम करेंगे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पूरे जोश-ओ-खरोश के साथ काम करने की अपील की है। उन्होंने पार्टी से जुड़े सभी लोगों से प्रधानमंत्री के मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास के पथ पर काम करने की अपील की है। उन्होंने विश्वास जताया है कि अगर हमें प्रदेश और देश को विकसित करने की दिशा में काम करना है, तो हमें इस मूल मंत्र को जीवंत करने में जीजान से जुटना होगा। बता दें कि दिल्ली की राजनीति में बीजेपी संवेदनशील मोर्चे पर काम कर रही है। ऐसी स्थिति में बीजेपी के लिए यह जरूरी हो जाता है कि वो आप को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए दमदार तरीके से मैदान में उतरे।
BJPबीजेपी के स्थायी अध्य़क्ष नियुक्त किए गए वीरेंद्र सचदेवा साल 1998 से राजनीति में सक्रिय हैं। बता दें कि इससे पूर्व वे बीजेपी चांदनी चौक जिला के उपाध्यक्ष व महामंत्री भी रह चुके हैं। 2007 में उन्हें चांदनी चौक का जिलाध्य़क्ष नियुक्त किया गया था। इसके बाद साल 2014 में वे मयूर विहार जिले के अध्य़क्ष नियुक्त किए गए थे। इसके बाद 2009 में प्रदेश में मंत्री रहे और 2017 में प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया था। वहीं, एमसीडी चुनाव में बीजेपी द्वारा हार का मुंह देखने के बाद पार्टी ने उन्हें कार्यकारी अध्य़क्ष बनाया था, जिसके बाद अब उन्हें स्थायी अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement