नई दिल्ली। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार में नीतीश सरकार में डिप्टी सीएम रहे सुशील कुमार मोदी ने बड़ा दावा किया है। सुशील कुमार मोदी का दावा है कि जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के घोटाले में लालू यादव के परिवार के लोगों और खासकर तेजस्वी यादव के फंसने से सीएम नीतीश कुमार बहुत खुश हैं। सुशील मोदी ने रविवार को मीडिया से कहा कि नीतीश को पता है कि लालू के खानदान ने कई घोटाले किए हैं। इस मामले में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का जेल जाना तय है। ऐसे में नीतीश काफी राहत महसूस कर रहे हैं। सुशील मोदी ने ये भी दावा किया कि नीतीश कुमार चाहते हैं कि तेजस्वी जल्दी जेल जाएं, ताकि उनपर सीएम पद छोड़ने का दबाव खत्म हो। बता दें कि नीतीश कुमार ने पहले कहा था कि 2025 से तेजस्वी यादव ही महागठबंधन की कमान संभालेंगे। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि नीतीश सीएम पद छोड़ सकते हैं।
तेजस्वी यादव पर CBI-ED की कार्रवाई से नीतीश कुमार खुश हैं- सुशील कुमार मोदी@SushilModi pic.twitter.com/paMrlFTMct
— SOURAV RAJ (@souravreporter2) March 12, 2023
बीजेपी के नेता ने दावों की झड़ी लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार पर सहयोगी आरजेडी की तरफ से काफी दबाव है। इससे वो बेचैनी महसूस कर रहे हैं। तेजस्वी जेल चले जाएं, तो नीतीश पर दबाव कम हो जाएगा। इसी वजह से वो खुश हैं। सुशील मोदी ने ये दावा भी किया है कि जमीन के बदले नौकरी घोटाले के कागजात नीतीश कुमार, उनकी पार्टी के अध्यक्ष ललन सिंह ने ही सीबीआई को दिए थे। जब यूपीए सरकार के दौरान मनमोहन सिंह पीएम थे, तो ललन सिंह ने शरद यादव के साथ जाकर इस बारे में उनको ज्ञापन दिया था। ज्ञापन में आरोप लगाया गया था कि रेलमंत्री के तौर पर नौकरी देने के लिए लालू यादव जमीन ले रहे हैं। इसके सबूत भी दिए गए थे। तब सीबीआई जांच की मांग आगे नहीं बढ़ सकी।
बता दें कि जमीन के बदले नौकरी घोटाले के मामले में सीबीआई और ईडी पिछले कुछ दिन से सक्रिय हुई हैं। सीबीआई ने जहां इस मामले में लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती से पूछताछ की थी। वहीं, ईडी ने तेजस्वी, चंदा यादव, रागिनी यादव और अन्य आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसमें काफी कैश, डॉलर, जेवर, सोना वगैरा बरामद हुए थे। इन छापों से लालू का परिवार तिलमिलाया हुआ है। वहीं, नीतीश कुमार ने सिर्फ इतनी प्रतिक्रिया दी थी कि वो इस बारे में क्या कह सकते हैं। उन्होंने ये भी कहा था कि पहले भी छापे पड़े और अब जबकि बीजेपी का साथ छोड़ा है, तब भी छापे पड़ रहे हैं।