newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Swati Maliwal Steps Down As DCW Chief: जानिए, क्यों स्वाति मालीवाल ने दिया दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा

Swati Maliwal Steps Down As DCW Chief: आगामी 19 जनवरी से राज्यसभा के चुनाव होने जा रहे हैं, जिसे लेकर पार्टी अभी से ही तैयारियों में जुट चुकी है, जिसे ध्यान में रखते हुए अब स्वाति मालीवाल का नाम राज्यसभा के लिए प्रस्तावित किया गया है। वहीं, चुनाव से संबंधित कागजों पर संजय सिंह ने हस्ताक्षऱ भी किए थे। हालांकि, पहले माना जा रहा था कि ईडी इसका विरोध कर सकती है, लेकिन जांच एजेंसी की ओर से कोई भी आपत्ति नहीं जताई गई।

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्हें साल 2015 में इस पद पर नियुक्त किया गया था, जिसके बाद अब जब उनके लिए राज्यसभा के दरवाजे खोल दिए गए हैं, तो उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि आज ही उनका नाम राज्यसभा के लिए पार्टी की ओर से प्रस्तावित किया गया। इसके अलावा दिल्ली शराब घोटाला मामले में जेल में बंद संजय सिंह का नाम भी राज्यसभा के लिए दोबारा नॉमिनेट किया गया। ध्यान दें, स्वाति मालीवाल का नाम सुशील कुमार गुप्ता की जगह नामांकन के लिए भेजा गया।

आपको बता दें कि आगामी 19 जनवरी से राज्यसभा के चुनाव होने जा रहे हैं, जिसे लेकर पार्टी अभी से ही तैयारियों में जुट चुकी है, जिसे ध्यान में रखते हुए अब स्वाति मालीवाल का नाम राज्यसभा के लिए प्रस्तावित किया गया है। वहीं, चुनाव से संबंधित कागजों पर संजय सिंह ने हस्ताक्षऱ भी किए थे। हालांकि, पहले माना जा रहा था कि ईडी इसका विरोध कर सकती है, लेकिन जांच एजेंसी की ओर से कोई भी आपत्ति नहीं जताई गई। वहीं, संजय सिंह के अलावा एनडी गुप्ता के लिए भी राज्यसभा के दरवाजे खोल दिए हैं।


कौन हैं स्वाति मालीवाल

वहीं, स्वाति मालीवाल की बात करें, तो वो पिछले 9 सालों तक दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष पद पर रही। उन्होंने इस पद पर रहते हुए महिलाओं से जुड़े कई मुद्दों पर काम किया। उन्होंने महिलाओं के हित पर पुरजोर तरीके से अपनी आवाज उठाई। स्वाति मालीवाल मूल रूप से गाजियाबाद की हैं। वहीं, अगर स्वाति की पढ़ाई-लिखाई की बात करें, तो उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए JSS अकेडमी ऑफ टेक्निकल एजुकेशन से इनफॉर्मेशन टेक्नॉलोजी का रूख किया, जहां से उन्होंने अपना ग्रेजुएशन किया।


वहीं, ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद स्वाति ने एक एमएनसी कंपनी में कुछ दिनों तक काम किया, लेकिन इसके कुछ दिनों के बाद ही उन्होंने ‘परिवर्तन’ नाम से एक एनजीओ की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने राजनीति में अपने लिए धीरे-धीरे जगह बनाना शुरू किया। इस बीच उनके राजनीतिक करियर में सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट तब आया, जब उन्हें सीएम केजरीवाल के सलाहकार के रूप में काम करने का मौका मिला। इसके बाद वो भ्रष्टाचार के विरोध में शुरू किए गए आंदोलन का भी हिस्सा रहीं। इसके बाद उन्हें दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष रह चुकी हैं।