newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अमित शाह, राहुल ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में नर्सों की भूमिका को सराहा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सों की भूमिका की सराहना की और कोविड-19 महामारी के खिलाफ आगे आकर लड़ने के लिए उन्हें गुमनाम नायक बताया।

नई दिल्ली। 12 मई को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सों की भूमिका की सराहना की और कोविड-19 महामारी के खिलाफ आगे आकर लड़ने के लिए उन्हें गुमनाम नायक बताया।

अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा, “अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर मैं दुनिया भर में मानवता की सेवा करने वाली सभी नर्सों के प्रति अपना आभार प्रकट करता हूं। नर्स मेडिकल सेक्टर की रीढ़ हैं। कोविड-19 के प्रसार को रोकने में उनकी भूमिका उल्लेखनीय है। भारत अपनी नर्सों को उनके अथक प्रयासों के चलते उन्हें सलाम करता है।”

राहुल गांधी भी उनकी सराहना करते हुए लिखते हैं, “देश भर में हमारी नर्सें जिंदगियों को बचाने के लिए निरंतर अथक रूप से काम कर रही हैं। ये गुमनाम नायक हैं, कोविड-19 वायरस के खिलाफ हमारी सुरक्षा की पहली पंक्ति। अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर मैं इनमें से हर एक को उनके कठिन परिश्रम और समर्पण के लिए सलाम करता हूं।”