newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi: जानें, क्यों PM मोदी की ब्लू जैकेट को लेकर शुरू हुई कानाफूसी, दो दिन पहले ही मिली थी गिफ्ट

PM Modi: आज संसद में पीएम मोदी की नीली जैकेट को लेकर दुबी जुबां से चर्चा होती हुई दिखी। पीएम मोदी नीली रंग की जैकेट पहनकर संसद पहुंचे। यह जैकेट उन्हें बीते दिनों बेंगलुरु में आयोजित ग्रीन वीक कार्यक्रम के दौरान भेट में मिली थी। जिसे वे आज संसद में पहनकर आए थे।

नई दिल्ली। अमूमन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पोशाक को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। उनके पोशाक को लेकर कई विपक्षी दलों की ओर से भी तीखे सवाल पूछे जाते रहे हैं और कई बार राजनीतिक गलियारों में बहस की बयार भी बहती दिखी है, लेकिन आज पीएम मोदी ने संसद के बजट सत्र में अपनी पोशाक के जरिए अपने आलोचकों को करारा जवाब दे दिया है। आइए, आपको आगे तफसील से बताते हैं कि आखिर माजरा क्या है?

दरअसल, आज संसद में पीएम मोदी की नीली जैकेट को लेकर दुबी जुबां से चर्चा होती हुई दिखी। पीएम मोदी नीली रंग की जैकेट पहनकर संसद पहुंचे। यह जैकेट उन्हें बीते दिनों बेंगलुरु में आयोजित ग्रीन वीक कार्यक्रम के दौरान भेंट में मिली थी। जिसे वे आज संसद में पहनकर आए थे। इस जैकेट की खास बात यह है कि इसे रीसाइकल किए हुए प्लास्टिक से बनाया गया है। आपको बता दें कि एनर्जी वीक का उद्येश्य ऊर्जा संक्रमण महाशक्ति के रूप में भारत की बढ़ती ताकत को दिखाना था। यहां इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने पीएम मोदी को एक खास जैकेट भेंट की, जिसे रीसाइकल की गई पीईटी की बोतलों से बनाया गया था। बताया जा रहा है कि खोड़ी ही देर में पीएम मोदी इसी जैकेट में संसद को भी संबोधित करेंगे।

अब ऐसे में देखना होगा कि वो किन मुद्दों पर अपनी राय साझा करते हैं। ध्यान रहे कि वर्तमान में संसद में मुख्तलिफ मसलों को लेकर माहौल गरम है। ऐसे में पीएम मोदी के संबोधन पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।