newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona: कोलकाता में सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट, WHO ने Omicron वैरिएंट पर दी चेतावनी

कोलकाता ने पॉजिटिविटी रेट में सभी को पीछे छोड़ दिया है। कोलकाता में गुरुवार को पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 47 फीसदी हो गया। राज्य सरकार ने अब यहां एक से दूसरे जिले जाने पर भी नेगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट जरूरी कर दिया है।

नई दिल्ली। कोरोना के केस लगातार बढ़ने से देश में हड़कंप मचा है। सबसे ज्यादा केस मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु जैसे मेट्रो शहरों से आ रहे हैं। इन सभी शहरों में पॉजिटिविटी रेट भी काफी बढ़ गया है, लेकिन कोलकाता ने पॉजिटिविटी रेट में सभी को पीछे छोड़ दिया है। कोलकाता में गुरुवार को पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 47 फीसदी हो गया। राज्य सरकार ने अब यहां एक से दूसरे जिले जाने पर भी नेगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट जरूरी कर दिया है। बात करें मुंबई की, तो वहां पॉजिटिविटी रेट 29.90 है। कोलकाता में बुधवार को 6170 कोरोना केस मिले थे। गुरुवार को यहां 6569 मरीज मिले। इन्हें मिलाकर पश्चिम बंगाल में 15421 केस आए। राज्य का पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 24.71 फीसदी हो गया।

Corona Mask Death

वहीं मुंबई में गुरुवार को 20181 कोरोना के नए केस मिले। इसके बाद मुंबई में कोरोना के कुल केस बढ़कर 853809 हो गए हैं। यहां सक्रिय मामलों की संख्या 79260 है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में 7 दिन पहले कोरोना के 15179 सक्रिय केस थे। अब ये बढ़कर 70000 से ज्यादा हो गए हैं। दिल्ली में अब सक्रिय केस 14889 और केरल में 20877 हैं। इससे सरकारों की चिंता बढ़ गई है। सरकारों ने अभी पूरी तरह लॉकडाउन नहीं लगाया है, लेकिन हालात जिस तरह से लगातार खतरे को बढ़ा रहे हैं, उसमें इस आशंका को दरकिनार नहीं किया जा सकता।

who

इस बीच, विएना में WHO के डायरेक्टर जनरल डॉ. ट्रेडोस अधनॉम घेब्रेयसेस ने गुरुवार को कहा कि कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट डेल्टा की तुलना में कम गंभीर लग रहा है और वैक्सीन लेने वालों में लक्षण हल्के हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि इसे डेल्टा वैरिएंट की तरह ही हल्का मान लेना चाहिए। उन्होंने चेताते हुए कहा कि ओमिक्रॉन की वजह से लोग अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं और उनकी जान भी जा रही है। टेड्रोस ने कहा कि नए वैरिएंट से संक्रमितों की सुनामी इतनी तेज है कि यह दुनिया भर में स्वास्थ्य प्रणालियों पर भारी पड़ रही है।