
कोटा। सुबह 3 से 4 बजे के मध्य एक निजी स्लीपर बस आगे मौजूद ट्रेलर को ओवर टेक करने के चक्कर में उससे टकरा कर पलट गयी जिसमें 4 लोगों की मौत एवं 5 लोग घायल हो गए,बस में करीब 50 यात्री सवार थे। बस जिस तरफ गिरी उसका एक साइड का पूरा हिस्से के परखच्चे उड़ गए। जबकि चाक की तरफ का हिस्सा पूरी तरह सही रहा। जिस तरफ के हिस्से में बस के परखच्चे उड़े उस तरफ बैठे यात्रियों की हालत गंभीर हुई। कोटा जिले के सिमलिया थाना इलाके में राष्ट्रीय हाईवे 27 पर मंगलवार को यह दर्दनाक सड़क हादसा जब हुआ तब अधिकतर यात्री सोये हुए थे। यह बस गुजरात से उत्तर प्रदेश की तरफ जा रही थी। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। मौके पर पुलिस ने मोर्चा संभाल कर घायलों को नजदीकी लोगों की सहायता से अस्पताल में भर्ती करवाकर उनका इलाज शुरू करवा दिया गया है। बस हादसे में घायल यात्रियो में कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। यात्रियों का कहना है कि बस में सवार अधिकतर यात्री सो रहे थे, जिस कारण यात्रियों को संभलने का मौका तक नहीं मिला और यह बस हादसे का शिकार हो गई। जिस जगह से बस क्षतिग्रस्त हुई उस जगह पर कई यात्री फंस गए जिनको काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। चिकित्सकों का कहना है कि कई यात्रियों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है जिन्हें बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है।
गुटखा थूंकने की वजह से हुआ हादसा-
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और बस में बैठे यात्रियों ने बताया कि सिमलिया टोल प्लाजा क्रॉस करने के बाद बस रूकी और बस चालक ने गुटखा खाया था, जैसे ही बस रवाना हुई अचानक बस चालक ने गुटखा थूंकने के दौरान आगे चल रहे ट्रेलर को ओवरटेक करने की कोशिश की और बस ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ गया। बैलेंस बिगड़ने से बस का एक हिस्सा ट्रेलर के पिछले हिस्से से जा टकराया। पुलिस का कहना है कि बस में 3 चालक मौजूद थे। जिनमें से दो की मौत हो गई और जो बस चला रहा था वह मौके से फरार हो गया है। मृतकों की पहचान झांसी जिले के निवासी वीरेंद्र, ग्वालियर जिले के निवासी नारायण और इटावा भरथना निवासी जितेंद्र के रूप में हुई है। साथ ही एक व्यक्ति अज्ञात हैं, जिसकी शिनाख्त की जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर कोटा ग्रामीण एसपी कावेंद्र सिंह सागर भी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया।
कोटा से बीजेपी दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने हादसे में मृतक के परिजनों के लिए सवेंदनाये प्रकट की तथा घायलों के इलाज के लिए एमबीबीएस अस्पताल में आला धिकारियों को इलाज के दौरान कोई कोताही नहीं बरतने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए है। इसके अलावा विधायक संदीप शर्मा ने मृतकों के आश्रित एवं घायलों के लिए राज्य सरकार से भी सहायता राशि देने की मांग की है।