newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

LG’s Relief Decision For Labours In Delhi : दिल्ली में दोपहर 12 से 3 बजे तक काम नहीं करेंगे मजदूर, मिलेगा पूरा पैसा, भीषण गर्मी के चलते एलजी वीके सक्सेना का आदेश

LG’s Relief Decision For Labours In Delhi : आम आदमी सरकार और उनके मंत्रियों की ओर से इस मामले को लेकर अभी तक कोई कदम न उठाए जाने को लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार की आलोचना भी की है। उन्होंने इस संबंध में मुख्य सचिव को तत्काल बैठक करने के निर्देश भी दिए हैं।

नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में प्रचंड गर्मी कहर बरपा रही है। धूप में इतनी तेजी है कि लगता है आसमान से आग बरस रही हो, अधिकतम तापमान 47 से 50 डिग्री के आसपास तक पहुंच रहा है, ऐसे में दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) वी.के. सक्सेना ने दिल्ली में मजदूरों के हित में कदम उठाते हुए बड़ा आदेश जारी किया है। एलजी ने निर्देश दिया है कि इस भीषण गर्मी में दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक मजदूरों को काम से छुट्टी मिलेगी। साथ ही इस राहत के बदले मजदूरों को मिलने वाली तनख्वाह या मेहनताने में कोई भी कटौती नहीं की जाएगी।

उपराज्यपाल ने निर्माण स्थल पर मजदूरों के लिए पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी और नारियल पानी आदि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा बस स्टैंडों पर घड़ों में पानी रखने के निर्देश भी एलजी की ओर से जारी किए गए हैं। आम आदमी सरकार और उनके मंत्रियों की ओर से इस मामले को लेकर अभी तक कोई कदम न उठाए जाने को लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार की आलोचना भी की है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली जल बोर्ड, पीडब्ल्यूडी, एमसीडी अब तक ऐसा नहीं कर रहीं। उप राज्यपाल ने इस संबंध में मुख्य सचिव को तत्काल बैठक करने के निर्देश भी दिए हैं।

आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में गर्मी ने पिछले 100 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। एक दिन पहले यानि 28 मई, मंगलवार को दिल्ली के मुंगेशपुर और नरेला में तापमान 49.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, वहीं नजफगढ़ में 49.8 डिग्री तक पारा पहुंच गया था। मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा और राजस्थान में शुष्क और गर्म पश्चिमी, उत्तर-पश्चिमी हवाएं लगातार चल रही हैं। इन हवाओं के दिल्ली पहुंचने के कारण यहां का तापमान बढ़ता जा रहा है। फिलहाल कुछ दिनों तक दिल्ली के लोगों को प्रचंड भीषण से निजात नहीं मिलेगी।