newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lal Krishna Advani: लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न पुरस्कार, केंद्र के इस ऐलान से BJP में खुशी की लहर, जानें किसने क्या कहा?

Lal Krishna Advani: लालकृष्ण आडवाणी के राजनीतिक सफर की बात करें, तो वो तीन दफा भाजपा की कमान संभाल चुके हैं। यही नहीं, वो तीन बार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं। बता दें कि लालकृष्ण आडवाणी पिछले 50 साल तक राजनीति में सक्रिय रहे हैं। राम मंदिर आंदोलन के दौरान लाल कृष्ण आडवाणी की हिंदू ह्रदय सम्राट वाली छवि बनी थी।

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किए जाने का ऐलान किया है। जिसकी जानकारी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर दी है, जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। मैंने भी उनसे बात की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी। हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक, भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर हमारे उपप्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है। उन्होंने हमारे गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। उनके संसदीय हस्तक्षेप हमेशा अनुकरणीय और समृद्ध अंतर्दृष्टि से भरे रहे हैं।’


वहीं, लालकृष्ण आडवाणी के राजनीतिक सफर की बात करें, तो वो तीन दफा भाजपा की कमान संभाल चुके हैं। यही नहीं, वो तीन बार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं। बता दें कि लालकृष्ण आडवाणी पिछले 50 साल तक राजनीति में सक्रिय रहे हैं। राम मंदिर आंदोलन के दौरान लाल कृष्ण आडवाणी की हिंदू ह्रदय सम्राट वाली छवि बनी थी। यही नहीं, 1996 में ऐसा माना जा रहा था कि वो प्रधानमंत्री बन सकते हैं, लेकिन वो बनने से चूक गए हैं। उस वक्त वो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्य़क्ष पद पर विराजमान थे। बता दें, साल 2015 में लाल कृष्ण आडवाणी पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किए गए थे। आडवाणी बीजेपी के दूसरे बड़े नेता हैं, जिन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है।

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर कहा कि , ‘हमारे वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को ‘भारत रत्न’ दिए जाने की घोषणा से अत्यंत प्रसन्नता हुई। आडवाणी जी आजीवन निःस्वार्थ भाव से देश और देशवासियों की सेवा में समर्पित रहे हैं। देश के उप-प्रधानमंत्री जैसे विभिन्न संवैधानिक दायित्वों पर रहते हुए उन्होंने अपने दृढ़ नेतृत्व से देश की सुरक्षा, एकता और अखंडता के लिए अभूतपूर्व कार्य किये। आडवाणी जी को भारतीय राजनीति में प्रामाणिकता के मानक तय करने वाले राजनेता के रूप में जाना जाता है। अपने लम्बे सार्वजनिक जीवन में उन्होंने देश, संस्कृति और जनता से जुड़े मुद्दों के लिए अथक संघर्ष किया। पार्टी और विचारधारा के प्रति उनके विराट योगदान को शब्दों में समाहित नहीं किया जा सकता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा उन्हें ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करने का निर्णय करोड़ों देशवासियों का भी सम्मान है।

वहीं, केंद्र सरकार द्वारा बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘.यह भारत रत्न अपने वोट को बांधने के लिए दिया जा रहा है।”

उधर, केंद्र के इस ऐलान पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, ‘हम सबके प्रेरणास्रोत एवं देश के वरिष्ठ नेता, श्रद्धेय लाल कृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न दिये जाने के निर्णय से बड़े हर्ष और आनंद की अनुभूति हुई है। वे राजनीति में शुचिता, समर्पण और दृढ़ संकल्प के प्रतीक हैं। आडवाणीजी ने अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में अनेक भूमिकाओं में, देश के विकास और राष्ट्रनिर्माण में जो महत्वपूर्ण योगदान किया है, वह अविस्मरणीय और प्रेरणास्पद है। भारत की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने में भी उनकी महती भूमिका रही है। एक राष्ट्रीय नेता के रूप में उन्होंने अपनी विद्वता, संसदीय एवं प्रशासनिक क्षमता से देश और लोकतंत्र को मज़बूत किया है। उन्हें भारत रत्न का सम्मान मिलना हर भारतवासी के लिए हर्ष का विषय है। मैं इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद देता हूँ एवं आडवाणीजी का अभिनंदन करता हूँ।