newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lalan Singh Resign: ललन सिंह ने JDU अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, नीतीश कुमार संभालेंगे अब पार्टी की कमान

Lalan Singh resigns as JDU president: नीतीश कुमार को जेडीयू का नए अध्यक्ष बनाया गया हैं। सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार, इस्तीफा देने के बाद खुद ललन सिंह ने नीतीश के जेडीयू नए अध्यक्ष पद के लिए नाम आगे रखने का प्रस्ताव रखा।

नई दिल्ली। बिहार में सियासत में बीते कई दिनों से घमासान देखने को मिल रहा है। जेडीयू में अंदरूनी कलह की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। ललन सिंह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इसी बीच शुक्रवार को आगामी लोकसभा चुनाव से पहले जेडीयू ने बड़ा फेरबदल किया है। दरअसल, ललन सिंह ने JDU के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया हैं। बता दें कि आज जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस पर मुहर लगाई गई हैं। इसके कयास बीते कुछ दिनों से लगाए जा रहे थे। सबसे पहले न्यूजरूम पोस्ट ने बताया था कि ललन सिंह से इस्तीफा लिया जा सकता हैं और आज न्यूजरूम पोस्ट की इस खबर पर मुहर लग गई है।

इस बीच अब नीतीश कुमार खुद पार्टी की कमान संभालेंगे। नीतीश कुमार को जेडीयू का नए अध्यक्ष बनाया गया हैं। सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार, इस्तीफा देने के बाद खुद ललन सिंह ने नीतीश के जेडीयू नए अध्यक्ष पद के लिए नाम आगे रखने का प्रस्ताव रखा। हालांकि इसका औपचारिक ऐलान होना अभी बाकी है। इससे पहले कल जब नीतीश कुमार से मीडिया वालों से ललन सिंह के इस्तीफे को लेकर सवाल किया था तो उन्होंने इसको टाल दिया था और JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को नॉर्मल बताया था।

उधर बिहार सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “अभी तो राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी उसमें अगर प्रस्ताव अनुमोदित हो जाता है तो स्वाभाविक रूप से वे राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे। ललन सिंह ने खुद कहा कि, उन्होंने पहले भी मुख्यमंत्री के निर्देश पर ही राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का स्वीकार किया था अब उन्हें चुनाव लड़ने के लिए लगातार बाहर रहना होगा, इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया वे पद स्वीकार करें.. नीतीश कुमार ने इसे (अध्यक्ष पद) स्वीकार कर लिया।”

इससे पहले दिल्ली में JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बीच पार्टी कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार के समर्थन में नारे लगाए। कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के बाहर जेडीयू कार्यकर्ताओं ने ‘नीतीश कुमार जिंदाबाद’, ‘देश का प्रधानमंत्री कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो’ के नारे लगाए।