नई दिल्ली। बिहार में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच ईडी अधिकारी लालू प्रसाद यादव के घर पहुंचे और उन्हें 29 और 30 जनवरी को पेश होने के लिए समन जारी किया। इसके बाद ईडी अधिकारी वहां से रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में लालू यादव को ईडी ने समन जारी किया है। लैंड फॉर जॉब मामले में लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी के खिलाफ आरोपपत्र भी दायर किया जा चुका है, जिसमें कई बातों का जिक्र किया गया है। सनद रहे कि इससे पहले गत 18 जवनरी को अदालत ने लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देव को आरोपी बनाकर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। वहीं, इस मामले में मीसा भारती को भी आरोपी बनाया जा चुका है। बहरहाल, अब इस पूरे मामले में आगामी दिनों में अदालत का क्या रुख रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन आइए उससे पहले जरा आपको पूरा माजरा विस्तार से बता देते हैं।
जानिए पूरा माजरा
दरअसल, यह पूरा मामला उन दिनों का है, जब रेल मंत्री रहते हुए लालू प्रसाद यादव ने ग्रुप डी में लोगों को नौकरी दिलाने के एवज में उनकी जमीन अपने और अपने परिवार के नाम लिखवा ली थी। वहीं, रेलवे द्वारा नौकरी का आवेदन जारी नहीं किए जाने के बावजूद भी लालू प्रसाद यादव को अपने पद का दुरुपोयग करते हुए जमीन के लालच में लोगों को नौकरी दिलवा दी। ध्यान देने वाली बात है कि लालू प्रसाद यादव को ईडी का समन ऐसे वक्त में जारी किया गया है, जब बिहार में राजनीतिक उठापटक का दौर जारी है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि बिहार में राजनीतिक मोर्चे पर क्या कुछ हो रहा है।
जानिए बिहार में राजनीतिक उथल-पुथल के बारे में
आपको बता दें कि बीते दिनों अमित शाह ने एक अखबार को दिए साक्षात्कार में पूछा गया था कि क्या नीतीश कुमार दोबारा एनडीए में शामिल हो सकते हैं, तो इस पर शाह ने कहा कि अगर उनकी तरफ से ऐसा कोई प्रस्ताव आया, तो हम इस पर जरूर विचार करेंगे। फिलहाल, उनकी तरफ से ऐसा कोई भी प्रस्ताव सामने नहीं आया है। ध्यान दें, पिछले कई दिनों से बिहार की राजनीति में यह चर्चा हो रही है कि लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार के बीच रिश्ते में तनातनी चल रही है। बीते दिनों जब इस संदर्भ में लालू प्रसाद यादव के बेटे व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से सवाल किया गया था, तो उन्होंने सवालों को महज अफवाह बताया। फिलहाल, पटना में विधायकों की बैठक का सिलसिला जारी हैृ। अब ऐसे में आगामी दिनों में क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम छोटी बड़ी खबर से रूबरू