
नई दिल्ली। मौजूदा सरकार को झटका देने के लिए एक बार फिर विपक्ष की एकता बिहार के पूर्णिया में देखने को मिली,जहां महारैली का आयोजन हुआ। इस रैली में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह,जीतन राम मांझी और हाल ही में ठीक होकर आए लालू प्रसाद को देखा गया। लालू को रैली से वर्चुअल तरीके से जोड़ा गया। महागठबंधन की इस महारैली में सभी ने मिलकर मौजूदा सरकार को निशाने पर लिया। इतना ही नहीं लालू प्रसाद यादव ने देश को टूकड़े करने का इल्जाम आरएसएस पर लगाया। तो चलिए जानते हैं कि लालू प्रसाद ने अपने अभिभाषण में क्या-क्या कहा।
लालू ने साधा बीजेपी पर निशाना
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव अभी विदेश से इलाज करा कर वापस भारत आए हैं और आते ही उन्होंने भाजपा पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। उन्होंने 2024 के चुनावों में अपनी जीत की घोषणा भी कर दी है।उन्होंने कहा कि “जब तक हम एक हैं तब तक हमें कोई नहीं तोड़ सकता… हमें देश को बचाना है। हमें अल्पसंख्यकों के अधिकारों को बचाना है। इस बार भाजपा सरकार हारेगी और बिहार में महागठबंधन की जीत होगी….2024 दिखाएगा हमारी पार्टी की दमदार जीत होना तय है। आरएसएस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए लालू ने कहा कि देश से बीजेपी और आरएसएस का सफाया करना है क्योंकि ये लोग देश को तोड़ने का काम कर रहे है। जो आरएसएस कहता है वहीं नरेंद्र मोदी करते हैं। लोकतंत्र की हत्या हो रही है और अब समय आ गया है कि मोदी सरकार की विदाई की जाए…।
No one can break us (Mahagathbandhan) till we are one. We have to save the country. We have to save minorities’ rights. This time BJP Government will lose. The Mahagathbandhan will win in Bihar. 2024 will show the strong win of our party: RJD chief Lalu Prasad Yadav pic.twitter.com/gavwIQvLjw
— ANI (@ANI) February 25, 2023
2024 और 2025 के चुनावों में सारे रिकॉर्ड टूटने वाले हैं- लालू प्रसाद
उन्होंने आगे कहा कि आने वाले 2024 और 2025 चुनाव में बीते सारे रिकॉर्ड टूटने वाले हैं। हमारी पार्टी एक बार फिर मजबूती के साथ खड़ी होगी और देश की सेवा करेगी। हमें देश को बचाना है, संविधान को बचाना है। लालू ने आगे कहा कि खराब सेहत के चलते वो रैली में आ नहीं सके और उन्हें इस बात का बहुत दुख है लेकिन वो हमेशा पार्टी और बिहार के लिए काम करते रहेंगे।