newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lalu Yadav : फिर CBI के चंगुल में फंसने वाले हैं लालू यादव, चारा घोटाला केस में जमानत के विरुद्ध CBI ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की अर्जी

Lalu Yadav : उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें किडनी दी थी। लैंड फॉर जॉब स्कैम लालू परिवार इस समय एक अलग मुसीबत में भी फंसा हुआ है। लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में सीबीआई ने लालू परिवार से पूछताछ की। इसमें राबड़ी देवी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी शामिल हैं। इसी के चलते कुछ समय पहले ईडी ने लालू प्रसाद यादव की बेटियों से पूछताछ भी की थी। 

पटना। बिहार की सियासत में इस वक्त सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।।एक तरफ नीतीश कुमार के भाजपा नेताओं से मिलने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि एक बार फिर क्या नितीश कुमार दल बदल सकते हैं। तो दूसरी तरफ आरजेडी के नेता लालू प्रसाद यादव की मुश्किल एक बार फिर बढ़ने वाली है। चारा घोटाला मामले में उनको मिली जमानत के खिलाफ सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर की थी। सीबीआई का कहना था कि जमानत को रद्द किया जाना चाहिए। हालांकि सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने अलग से लालू यादव को कोई नोटिस जारी करने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि इस याचिका को पहले फाइल की गई इसी तरह की याचिका के साथ शामिल किया जा रहा है। कोर्ट में मूल याचिका के साथ सीबीआई की याचिका का भी जिक्र है।

lalu yadav rabri devi misa bharti

आपको जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में झारखंड हाई कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को जमानत दी थी। झारखंड हाई कोर्ट ने दुमका और चाईबासा कोषागार मामले में लालू प्रसाद यादव को रिहा करने का आदेश दिया था। बता दें कि लालू प्रसाद यादव लंबे समय तक जेल में रहे। इस समय उनकी तबीयत भी ठीक नहीं रहती है। हाल ही में उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट करवाया था। उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें किडनी दी थी। लैंड फॉर जॉब स्कैम लालू परिवार इस समय एक अलग मुसीबत में भी फंसा हुआ है। लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में सीबीआई ने लालू परिवार से पूछताछ की। इसमें राबड़ी देवी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी शामिल हैं। इसी के चलते कुछ समय पहले ईडी ने लालू प्रसाद यादव की बेटियों से पूछताछ भी की थी।

lalu yadav and rabri devi

गौरतलब है कि ईडी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की भी जांच कर रही है। स्पेशल कोर्ट ने 15 मार्च को लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती को जमानत दी थी। बीते दिनों लालू प्रसाद यादव के घर पर छापेमारी भी हुई थी। लालू प्रसाद यादव पर ईडी ने 600 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया था। इसके अलावा छापेमारी में उनके घर से एक करोड़ रुपये बरामद हुए थे। लालू प्रसाद यादव जब रेल मंत्री थे तब उन्होंने घोटाला किया था और लोगों को नौकरी दिलवाने के बदले संपत्ति लिए जाने के आरोप लगाए गए थे।