newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lalu Yadav-Rahul Gandhi: लालू यादव ने सिखाया राहुल गांधी को बिहारी मटन बनाना, बहन प्रियंका ने भी खाकर की तारीफ, वीडियो वायरल

Lalu Yadav-Rahul Gandhi: इन दिनों एक मुलाकात जो सबसे ज्यादा चर्चा में है वो है कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रिय जनता दल के प्रमुख लालू यादव की मुलाकात। राहुल और लालू की ये मुलाकात बड़ी दिलचस्प रही, इस दौरान लालू यादव ने राहुल गांधी को बिहारी मटन बनाना सिखाया।

नई दिल्ली। विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A इन दिनों लगातार सुर्ख़ियों में है। इस गठबंधन की आए दिन अलग-अलग मीटिंग्स हो रही हैं। अभी हाल ही में I.N.D.I.A गठबंधन की एक मीटिंग मुंबई में हुई, जहां तमाम विपक्षी पार्टियों के नेता एकजुट नजर आए। I.N.D.I.A गठबंधन के अलग-अलग नेता भी एकदूसरे से मिलते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में इन दिनों एक मुलाकात जो सबसे ज्यादा चर्चा में है वो है कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रिय जनता दल के प्रमुख लालू यादव की मुलाकात। राहुल और लालू की ये मुलाकात बड़ी दिलचस्प रही, इस दौरान लालू यादव ने राहुल गांधी को बिहारी मटन बनाना सिखाया।

राहुल गांधी दिल्ली स्थित लालू यादव की बेटी मीसा भारती के आवास पर लालू यादव से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान लालू यादव ने राहुल को बिहारी मटन बनाना सिखाया। वो मटन केवल प्याज के ही पानी पर भुना जाता है। उसमें एक बूंद पानी नहीं डाली जाती है। राहुल गांधी और लालू इस दौरान राजीनतिक मसलों पर बातचीत करते हुए भी नजर आते हैं। लालू से राहुल पूछते हैं कि आपके हिसाब से राजनीतिक मसाला क्या होता है तो लालू यादव कहते हैं कि नेता को संघर्ष और अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़नी चाहिए।

राहुल गांधी ने इसके बाद खुद मटन में प्याज, मसाले और बाकि की सामग्रियां डाली, फिर सबको मिला कर मटन को गैस पर चढ़ाया। इस दौरान वहां पर तेजस्वी यादव और लालू यादव की बेटी मीसा भारती भी मौजूद रहीं। लालू और राहुल ने प्यार से मटन बनाया और एकदूसरे को खिलाया। बता दें कि इस वीडियो को 2 सितंबर के दिन राहुल गांधी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है।

बहन प्रियंका गांधी के लिए कराया पैक

राहुल गांधी ने लालू यादव से पूछा कि उन्होंने पहली बार खाना बनाना कब सीखा? इसपर राजद सुप्रीमो ने जवाब दिया कि 6 साल की उम्र से वह खाना बना रहे हैं। लालू ने बताया कि पटना में उनके भाई काम करने आए थे, इस दौरान लालू खाना बनाते थे, बर्तन धोते थे, तो वहीं उन्होंने सबकुछ सीखा। वहीं इसी सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा- ‘जब वे यूरोप में काम कर रहे थे, तब थोड़ा-बहुत खाना बनाना सीख लिया। उन्होंने कहा कि वे खाना बनाने के एक्सपर्ट नहीं है लेकिन बेसिक खाना वो बना लेते हैं।’ बाद में राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी के लिए भी मटन पैक कराया। बाद में प्रियंका ने मटन खाते हुए तारीफ़ की और कहा कि बहुत अच्छा बना है।