newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ayodhya Airport Photos: सामने आई अयोध्या के नए एयरपोर्ट महर्षि वाल्मिकी की लेटेस्ट Photos, आप भी देखकर हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

Latest Photos of Maharshi Valmiki International Airport Ayodhya Dham: फोटो में देखा जा सकता है कि यात्रियों और टूरिस्ट का ध्यान आर्कषित करने के लिए एयरपोर्ट की दीवारों पर भगवान श्रीराम और माता सीता की कहानी को चित्रों और पेटिंग से बड़े ही खूबसूरती से उकेरा गया है।

नई दिल्ली। रामनगरी अयोध्या में इन दिनों दुल्हन की तरह से सजा दिया गया है। आगामी 22 जनवरी 2024 को  राम मंदिर का उद्घाटन होने वाले हैं। जिसके लिए अब कम समय शेष रह गया है। प्राण प्रतिष्ठा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विपक्ष दलों के कई नेता, बॉलीवुड और खेल जगत के साथ-साथ कई उद्योगपति पहुंचेंगे। वहीं प्रधानमंत्री मोदी शनिवार 30 दिसंबर को अयोध्या दौरे पर रहेंगे। जहां वो अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का लोकापर्ण करेंगे। लेकिन इसी बीच अयोध्या के नए एयरपोर्ट महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम की लेटेस्ट फोटो सामने आई है। जिससे देखकर आपकी आंखें भी मंत्रमुग्ध हो जाएंगी।

फोटो में देखा जा सकता है कि यात्रियों और टूरिस्ट का ध्यान आर्कषित करने के लिए एयरपोर्ट की दीवारों पर भगवान श्रीराम और माता सीता की कहानी को चित्रों और पेटिंग से बड़े ही खूबसूरती से उकेरा गया है। लोगों को एयरपोर्ट पर रामायण की खास झलक भी देखने को मिलेगी।

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की कई फोटो सामने आई है जिसमें एयरपोर्ट काफी भव्य और खूबसूरत नजर आ रहा है। ना सिर्फ अंदर से बल्कि बाहर से भी एयरपोर्ट काफी शानदार नजर आ रहा है।

दुनिया एकमात्र एयरपोर्ट है जिसमें रामकथा की झलक यात्रियों को देखने को मिलेगी। कण-कण में भक्तों को प्रभुश्रीराम की झलक दिखेगी। महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा का लुक बाहर से भी काफी दिलचस्प है।

बता दें कि राम मंदिर के लोकापर्ण से पहले गुरुवार को ही मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट का नाम बदलकर महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट कर दिया गया है। वो भी ठीक दो दिन पहले जब पीएम मोदी अयोध्या में हवाई अड्डे का उद्घाटन करने वाले हैं। करीब 250 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट को 2 साल में तैयार किया गया है। इससे पहले अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्याधाम कर दिया।

अयोध्या एयरपोर्ट का नाम बदलने की वजह महर्षि वाल्मिकी का प्रभु श्रीराम से अटूट संबंध है। आदिकवि वाल्मिकी संस्कृत के पहले महाकाव्य रामायण के रचयिता हैं। लिहाजा उनके नाम पर एयरपोर्ट का नाम रखना कोई चकित करने वाली बात नहीं है।