नई दिल्ली। एनडीए की संसदीय दल की बैठक में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को औपचारिक रूप से संसदीय दल का नेता चुन लिया गया। इस बैठक में एनडीए में शामिल सभी दलों के अध्यक्षों ने प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी के नाम का समर्थन करते हुए उनकी प्रशंसा की।
#WATCH | Delhi: At the NDA Parliamentary Party meeting, TDP chief N Chandrababu Naidu, “…Narendra Modi has a vision and a zeal, his execution is very perfect. He is executing all his policies with a true spirit…Today, India is having the right leader – that is Narendra Modi.… pic.twitter.com/70cbomc94j
— ANI (@ANI) June 7, 2024
टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि मैंने कई नेता और कई सरकारों को देखा है। मोदी जी ने ही विश्वपटल पर भारत को एक अलग पहचान दिलाई है। मैं कहना चाहता हूं कि मोदी जी ही हैं जिन्होंने देश को दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया और हमें भरोसा है कि आगे भी विकास ने नए कीर्तिमान स्थापित होंगे।
दिल्ली: पुराने संसद भवन में आयोजित एनडीए संसदीय दल की बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा “NDA संसदीय दल के नेता पद पर राजनाथ सिंह ने जो प्रस्ताव रखा है मैं शिवसेना(बालासाहेब ठाकरे) पार्टी की तरफ से समर्थन देता हूं।” pic.twitter.com/uHp4bAHFI9
— IANS Hindi (@IANSKhabar) June 7, 2024
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि एनडीए संसदीय दल के नेता पद पर राजनाथ सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी के नाम का जो प्रस्ताव रखा है मैं शिवसेना बालासाहेब ठाकरे के विचारों वाली पार्टी की तरफ से इस पर पूरा समर्थन देता हूं। पिछले 10 सालों में पीएम ने देश का नाम पूरी दुनिया में रौशन किया और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है। देश की जनता ने झूठी अफवाहें फैलाने वाले विपक्ष को नकारा है और कर्मठ प्रधानमंत्री को स्वीकारा है। वहीं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की तरफ से एनडीए संसदीय दल के नेता पद पर नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन करता हूं।
Chirag Paswan takes PM Modi’s blessings.
Modi backed Chirag when he lost everything and now he backs PM unconditionally. pic.twitter.com/b26Dyj59ew
— News Arena India (@NewsArenaIndia) June 7, 2024
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं, आपके कारण ही एनडीए को इतनी बड़ी जीत हासिल हुई है, इसका श्रेय आपको जाता है। आज दुनिया के सामने हम गर्व से कह सकते हैं कि भारत देश की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। भारत की जनता को आप पर पूरा भरोसा है। इससे पहले जब चिराग पासवान की बोलने की बारी आई तो वो मोदी के पास जाकर झुककर अभिवादन करने लगे जिसके बाद पीएम ने उनको बड़े ही प्यार से गले लगा लिया।
दिल्ली: राने संसद भवन में आयोजित एनडीए संसदीय दल की बैठक में JD (S) सांसद एचडी कुमारस्वामी ने नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल के नेता के रूप में नामित करने के प्रस्ताव का समर्थन किया। pic.twitter.com/VXwzTiMIkE
— IANS Hindi (@IANSKhabar) June 7, 2024
जेडीएस प्रमुख कुमारस्वामी ने कहा कि आज देश को पिछले 10 साल में पीएम मोदी के नेतृत्व में जो कुछ हासिल हुआ, उसे हम सबने देखा। मुझे यकीन है कि आगे भी मोदी जी के नेतृत्व में देश तरक्की करता रहेगा। मैं मोदी जी को प्रधानमंत्री पद के अपनी पार्टी की तरफ से पूरा समर्थन देता हूं।
#WATCH | At the NDA Parliamentary Party meeting, Apna Dal (S) president Anupriya Patel supports the proposal to name Narendra Modi as the Leader of NDA Parliamentary Party. pic.twitter.com/1IUKDq24UH
— ANI (@ANI) June 7, 2024
अपना दल (सोनेलाल) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी आपका पूरा एनडीए परिवार आपके पीछे और आपके साथ खड़ा है। आप हमारा नेतृत्व करें, राष्ट्र निर्माण के हर संकल्प को पूरा करने के लिए हम सब एकजुट होकर कार्य करेंगे।
Delhi: During the NDA Parliamentary Party meeting at Samvidhan Sadan (Old Parliament), HAM leader Jitan Ram Manjhi said, “On behalf of my party, I support Narendra Modi as the leader of the NDA” pic.twitter.com/3Aa5C9e8DO
— IANS (@ians_india) June 7, 2024
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा, मैं अपनी पार्टी की ओर से एनडीए के नेता के तौर पर नरेंद्र मोदी का समर्थन करता हूं। छेनी हथौड़ी से सालों मेहनत कर पहाड़ काटकर सड़क बनाने वाले दशरथ माझी के जिक्र करते जीतन बोले हम उसी माझी परिवार से हैं और हर हाल में एनडीए के साथ होने का विश्वास दिलाते हैं।
VIDEO | “My heartful wishes on behalf of Jana Sena and I am fortunate and grateful for this opportunity to be here. It started in 2014… the same place… and Chandrababu Naidu Ji said… ‘you are going to see Modi ji rule this country for 15 years’, and it’s happening Sir.… pic.twitter.com/GnJ5hukHUu
— Press Trust of India (@PTI_News) June 7, 2024
जन सेना प्रमुख पवन कल्याण ने एनडीए संसदीय दल की बैठक में मोदी को समर्थन देते हुए कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली और आभारी हूं कि मुझे यहां आने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने चंद्रबाबू नायडू की एक पुरानी बात का भी जिक्र किया।