newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

NDA Leaders Praised Narendra Modi : एनडीए में शामिल विभिन्न दलों ने नेताओं ने की पीएम नरेंद्र मोदी की प्रशंसा, सुनिए किसने, क्या कहा…

NDA Leaders Praised Narendra Modi : एनडीए संसदीय बोर्ड की बैठक में जब चिराग पासवान की बोलने की बारी आई तो वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास जाकर झुककर अभिवादन करने लगे जिसके बाद पीएम ने उनको बड़े ही प्यार से गले लगा लिया।

नई दिल्ली। एनडीए की संसदीय दल की बैठक में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को औपचारिक रूप से संसदीय दल का नेता चुन लिया गया। इस बैठक में एनडीए में शामिल सभी दलों के अध्यक्षों ने प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी के नाम का समर्थन करते हुए उनकी प्रशंसा की।

टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि मैंने कई नेता और कई सरकारों को देखा है। मोदी जी ने ही विश्वपटल पर भारत को एक अलग पहचान दिलाई है। मैं कहना चाहता हूं कि मोदी जी ही हैं जिन्होंने देश को दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया और हमें भरोसा है कि आगे भी विकास ने नए कीर्तिमान स्थापित होंगे।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि एनडीए संसदीय दल के नेता पद पर राजनाथ सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी के नाम का जो प्रस्ताव रखा है मैं शिवसेना बालासाहेब ठाकरे के विचारों वाली पार्टी की तरफ से इस पर पूरा समर्थन देता हूं। पिछले 10 सालों में पीएम ने देश का नाम पूरी दुनिया में रौशन किया और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है। देश की जनता ने झूठी अफवाहें फैलाने वाले विपक्ष को नकारा है और कर्मठ प्रधानमंत्री को स्वीकारा है। वहीं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की तरफ से एनडीए संसदीय दल के नेता पद पर नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन करता हूं।

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं, आपके कारण ही एनडीए को इतनी बड़ी जीत हासिल हुई है, इसका श्रेय आपको जाता है। आज दुनिया के सामने हम गर्व से कह सकते हैं कि भारत देश की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। भारत की जनता को आप पर पूरा भरोसा है। इससे पहले जब चिराग पासवान की बोलने की बारी आई तो वो मोदी के पास जाकर झुककर अभिवादन करने लगे जिसके बाद पीएम ने उनको बड़े ही प्यार से गले लगा लिया।

जेडीएस प्रमुख कुमारस्वामी ने कहा कि आज देश को पिछले 10 साल में पीएम मोदी के नेतृत्व में जो कुछ हासिल हुआ, उसे हम सबने देखा। मुझे यकीन है कि आगे भी मोदी जी के नेत‍ृत्व में देश तरक्की करता रहेगा। मैं मोदी जी को प्रधानमंत्री पद के अपनी पार्टी की तरफ से पूरा समर्थन देता हूं।

अपना दल (सोनेलाल) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी आपका पूरा एनडीए परिवार आपके पीछे और आपके साथ खड़ा है। आप हमारा नेतृत्व करें, राष्ट्र निर्माण के हर संकल्प को पूरा करने के लिए हम सब एकजुट होकर कार्य करेंगे।

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा, मैं अपनी पार्टी की ओर से एनडीए के नेता के तौर पर नरेंद्र मोदी का समर्थन करता हूं। छेनी हथौड़ी से सालों मेहनत कर पहाड़ काटकर सड़क बनाने वाले दशरथ माझी के जिक्र करते जीतन बोले हम उसी माझी परिवार से हैं और हर हाल में एनडीए के साथ होने का विश्वास दिलाते हैं।

जन सेना प्रमुख पवन कल्याण ने एनडीए संसदीय दल की बैठक में मोदी को समर्थन देते हुए कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली और आभारी हूं कि मुझे यहां आने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने चंद्रबाबू नायडू की एक पुरानी बात का भी जिक्र किया।