newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jammu-Kashmir: ‘मुंह पर पोतने के लिए कालिख भी कम…’, फारूख के टारगेट किलिंग वाले बयान पर एलजी का मुहंतोड़ जवाब

Jammu-Kashmir: श्रीनगर में एक कार्यक्रम के दौरान मनोज सिन्हा ने कहा कि मैं बोलूंगा तो उनके मुंह पर पोतने के लिए कालिख भी कम पड़ जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में जो भी आतंकवाद को फैलाने की कोशिश करेगा उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। ऐसे लोगों अपने कर्मों के लिए पछताना भी पड़ेगा।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारुख अब्दुल्ला के कश्मीरी पंडित की हत्या पर दिए बयान पर मंगलवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने करारा जवाब दिया है। दरअसल फारुख अब्दुल्ला ने घाटी में कश्मीरी पंडितों की हो रही हत्याओं को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने ने पत्रकारों के सवाल पर जवाब देते हुए कहा, ‘ये टारगेट किलिंग नहीं रुकेगी। जब तक इंसाफ नहीं होगा।’ नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुख ने हाल ही आतंकियों द्वारा मारे गए कश्मीरी पंडित पूरन भट्ट के परिजनों से मुलाकात के बाद ये बयान दिया था।

farooq abdullah 2

अब उनके इस बयान पर मनोज सिन्हा ने पलटवार कर मुहंतोड़ जवाब दिया है। श्रीनगर में एक कार्यक्रम के दौरान मनोज सिन्हा ने कहा कि मैं बोलूंगा तो उनके मुंह पर पोतने के लिए कालिख भी कम पड़ जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में जो भी आतंकवाद को फैलाने की कोशिश करेगा उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। ऐसे लोगों अपने कर्मों के लिए पछताना भी पड़ेगा।

बता दें कि शोपियां के चौदरीगुंड गांव में आतंकियों ने पूरन कृष्ण भट्ट के घर में घर में घुसकर दिनदहाड़े गोली मार दी थी। जिसके बाद पूरन भट्ट को गंभीर अवस्था में अस्पताल में एडमिट कराया गया था। लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उन्होंने दम तोड़ दिया था। जानकारी के लिए बता दें कि ये इस साल की तीसरी वारदात थी जब घाटी में कश्मीरी पंडितों और गैर कश्मीरियों को निशाना बनाया।