Fact Check : नल जल योजना पर कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश, पीएम मोदी के बयान को तोड़-मरोड़ कर किया पेश (वीडियो)

Fact Check : इस प्रकार अगर देखा जाए तो तीन करोड़ पुराने कनेक्शन और आठ करोड़ नए कनेक्शन को मिलाकर कुल 11 किलो कनेक्शन हो जाते हैं जो कि प्रधानमंत्री मोदी ने बताए हैं। इस लिहाज से प्रधानमंत्री द्वारा कही गई सारी बातें तथ्य संगत हैं और कांग्रेस के इस आरोप पर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कांग्रेस की ही खिंचाई कर दी है।

Avatar Written by: February 9, 2023 5:33 pm

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में इस समय भाषण दे रहे हैं अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने देश में चल रही थी कई राष्ट्रीय परियोजनाओं पर विस्तार से सदन के सामने बातचीत की और देश के आगे आ रही समस्याओं पर भी चर्चा की। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने नवीन जल योजना के तहत 8 करोड़ लोगों को नल से जल देने की बात कही। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी सरकार ने 8 करोड लोगों को नवीन कनेक्शन से नल से जल परियोजना के तहत स्वच्छ पानी दिया। पीएम मोदी ने बताया कि आजादी के 75 सालों में कांग्रेस सरकार के दौरान महज तीन करोड़ लोगों को नल से जल उपलब्ध था।

लेकिन इस पर लोकसभा और राज्यसभा का एक वीडियो शेयर करते हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ट्विटर पर पीएम मोदी के भाषण पर सवाल उठाए। कांग्रेस ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “कल लोकसभा में बताया कि नल जल योजना के लाभार्थी ‘? करोड़’ हैं।आज राज्यसभा में बताया कि नल जल योजना के लाभार्थी ‘?? करोड़’ हैं। महज 21 घंटे में ‘? करोड़’ लाभार्थी बढ़ गए। ये कौन सा जादू है?”

लेकिन सच्चाई कुछ और है, जी हां ! दरअसल पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान लोकसभा में कहा था कि कांग्रेस के शासनकाल में तीन करोड़ लोगों को नल से जल दिया गया। जबकि इसी भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने आठ करोड़ लोगों को नल से जल देने का कार्य किया है। इस प्रकार अगर देखा जाए तो तीन करोड़ पुराने कनेक्शन और आठ करोड़ नए कनेक्शन को मिलाकर कुल 11 किलो कनेक्शन हो जाते हैं जो कि प्रधानमंत्री मोदी ने बताए हैं। इस लिहाज से प्रधानमंत्री द्वारा कही गई सारी बातें तथ्य संगत हैं और कांग्रेस के इस आरोप पर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कांग्रेस की ही खिंचाई कर दी है।

कांग्रेस के ट्वीट के जवाब में यूनियन मिनिस्टर अर्जुन राम मेघवाल ने पलटवार करते हुए लिखा, “जादू नहीं गणित है। प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा 2014 तक सिर्फ़ 3 करोड़ घरों में नल से जल मिलता था, अब 11 करोड़ घरों में नल से जल मिल रहा है। तो मोदी सरकार में नये लाभार्थी हुए 11-3= 8 करोड़।”

एक यूजर ने लिखा, “मोदी जी ने कहा 2014 तक सिर्फ़ 3 करोड़ घरों में नल से जल मिलता था, अब 11 करोड़ घरों में नल से जल मिल रहा है। तो मोदी सरकार में नये लाभार्थी हुए 11-3= 8 करोड़।
जादू नहीं मैथ्स है।”

इसके बाद प्रणय माहेश्वरी नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “इस वीडियो को डाल के ख़ुद ही ख़ुद की बेवक़ूफ़ी दिखा रहे हो। अभी तक 3.5 करोड़ लोगो को 2014 से पहले ही पानी मिलता था जो की अब 11 करोड़ से अधिक लोगो को हो चुका है। 8 करोड़ को मोदी सरकार ने नये कनेक्शन दिए है। जनता में भ्रम फैलाना बंद करो।”