newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Moradabad: तिरंगा महोत्सव को पंख दे रहीं नन्हीं बच्चियां, स्कूल में कई दिनों से मशीन में सिलकर तैयार कर रहीं राष्ट्रध्वज

Moradabad: कुछ तस्वीर मुरादाबाद जनपद के मुंडा पांडे क्षेत्र में स्थित रसूलपुर नगली प्राथमिक विद्यायल से भी आई है, जहां स्कूल की नन्हीं-नन्हीं बेटियां भारत के झंडे का निर्माण अपने हाथों से करने में लगी हैं।

नई दिल्ली। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को मुरादाबाद की नन्हीं बेटियां पंख लगा रही हैं। यहां के प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाली बेटियां ने खादी का तिरंगा बनाने की जिम्मेदारी उठा रखी है, ये बेटियां अपने स्कूल में ही सिलाई मशीन रख कर पिछले कई दिनों से तिरंगे बनाने में जुटी हैं। देशभक्ति से भरे इनके इस कार्य की चारो ओर वाहवाही हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तिरंगा महोत्सव को लेकर किये गए आह्वान के मद्देनजर देश भर में तिरंगा यात्रा की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। ऐसी ही कुछ तस्वीर मुरादाबाद जनपद के मुंडा पांडे क्षेत्र में स्थित रसूलपुर नगली प्राथमिक विद्यायल से भी आई है, जहां स्कूल की नन्हीं-नन्हीं बेटियां भारत के झंडे का निर्माण अपने हाथों से करने में लगी हैं।

इन बच्चियों की उम्र  8-12 साल है।  मुरादाबाद की ये बेटियां सिलाई मशीन से खुद ही तिरंगे को सिल रही हैं और पिछले कई दिनों से प्रधानमंत्री मोदी के उस आह्वान का हिस्सा बनने की तैयारी कर रही हैं, जो देश के स्वाभिमान को जगाने और बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य रघुनंदन प्रसाद के अनुसार, ‘बच्चियों से तिरंगे सिलवाने का का काम उनमें देश प्रेम की भावना को जागृत करने के लिए किया जा रहा है।’

मिली जानकारी के अनुसार, देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बच्चियों द्वारा निर्मित ये झंडे घूम-घूम कर 11 अगस्त से 17 अगस्त तक इलाके के लोगों में वितरित किए जाएंगे। ताकि हर गली मुहल्ले में तिरंगा फहरे और लोगों में देश की भावना जागृत हो सके।