नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान बस होने ही वाला है। माना जा रहा है कि 11 या 12 फरवरी को चुनाव आयोग की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया जाएगा। साल 2019 में लोकसभा चुनाव की तारीखों को एलान 11 फरवरी को किया गया था। पिछली बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में कराए गए थे। नतीजों का एलान 23 मई 2019 को हुए थे। पिछली बार चुनाव आयोग ने 80 सीटों वाले यूपी, 42 सीट वाले पश्चिम बंगाल और 40 सीट वाले बिहार में 7 चरणों में चुनाव कराए थे। साल 2019 में 11 अप्रैल से 19 मई तक लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी। इस बार भी माना जा रहा है कि लोकसभा के चुनाव 7 या 8 चरणों में कराने का फैसला लिया जाएगा।
बीजेपी को 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में अकेले ही 303 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं, कांग्रेस को 52 सीटें हासिल हुई थीं। तमिलनाडु की डीएमके को 23 सीटों पर जीत मिली थी। जबकि, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने 22 लोकसभा सीटों को हासिल किया था। आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस को भी 22 लोकसभा सीटों पर जीत मिली थी। वहीं, महाराष्ट्र में तब बीजेपी के साथ रही शिवसेना को 18, बिहार में नीतीश कुमार की जेडीयू को 16 और ओडिशा में बीजेडी को 12 लोकसभा सीटों पर जीत का सेहरा बांधने का मौका मिला था। यूपी में बीएसपी ने 10 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी। जबकि, समाजवादी पार्टी के 5 सांसद ही चुने गए थे।
इस बार पीएम नरेंद्र मोदी ने एलान किया है कि बीजेपी को अपने दम पर ही 370 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल होगी। जबकि, एनडीए के लिए उन्होंने 400 पार का लक्ष्य तय किया है। जबकि, 27 विपक्षी दलों का इंडिया गठबंधन लगातार दावा कर रहा है कि इस बार जनता केंद्र से बीजेपी सरकार को उखाड़कर उसे सत्ता सौंपेगी। यूपी में सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटें हैं। बीजेपी और समाजवादी पार्टी इन सभी सीटों पर जीत का दावा कर रही हैं। अब सबकी नजर इस पर है कि बीजेपी और विपक्ष के दावे आखिर कितना सटीक बैठते हैं।