newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lok Sabha Election 2024 Seventh Phase LIVE Updates In Hindi: खत्म हुई लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण की भी वोटिंग, 4 जून को सामने आएगा रिजल्ट

Lok Sabha Election 2024 Seventh Phase LIVE Updates In Hindi: सातवें फेज में 904 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें 809 पुरुष और 95 महिला उम्मीदवार हैं। इनमें 299 करोड़पति और 199 दागी हैं। चुनावी मैदान में उतरे करोड़पति उम्मीदवारों में मंडी सीट से बीजेपी की कंगना रानौत भी हैं।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग आज खत्म हो चुकी है। इस चरण में भी तमाम दिग्गज उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस चुनाव में पश्चिम बंगाल में हिंसा भी हुई, लेकिन अधिकतर जगहों पर शांतिपूर्वक ही माहौल रहा।

तीन बजे तक कहां हुआ कितना मतदान?

राज्य 9 बजे तक मतदान % 11 बजे तक मतदान % 1 बजे तक मतदान % 3 बजे तक मतदान %
बिहार 10.58 24.25 35.65 42.95
चंडीगढ़ 11.64 25.03 40.14 52.61
हिमाचल 14.38 31.92 48.63 58.41
झारखंड 12.15 29.55 46.80 60.14
ओडिशा 7.69 22.46 37.64 49.77
पंजाब 9.64 23.91 37.80 46.38
उत्तर प्रदेश 12.94 28.02 39.31 46.83
पश्चिम बंगाल 12.63 28.10 45.07 58.46

लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण में 57 सीटों पर वोटिंग हो रही है। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक दोपहर 1 बजे तक 40.09% मतदान दर्ज हुआ है। बिहार में 35.65%ए हिमाचल प्रदेश में 48.63%, झारखंड में 46.80%, ओडिशा में 37.64%, पंजाब में 37.80%, उत्तर प्रदेश में 39.31%, पश्चिम बंगाल में 45.07%, चंडीगढ़ में 40.14% मतदान दर्ज हुआ है।

-हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी ने एक्ट्रेस कंगना रानौत को उम्मीदवार बनाया है। कंगना ने सातवें चरण के मतदान के दौरान क्या कहा, ये सुनिए।

-पश्चिम बंगाल में कई जगह हिंसा की खबर है। टीएमसी और आईएसएफ के कार्यकर्ताओं में झड़प के अलावा दक्षिण 24 परगना में एक जगह ईवीएम और वीवीपैट को उग्र भीड़ ने तालाब में फेंक दिया। लोगों का आरोप था कि टीएमसी के कार्यकर्ता उनको वोट डालने नहीं दे रहे हैं। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने एक वीडियो शेयर कर दावा किया है कि डायमंड हार्बर सीट के एक बूथ पर कब्जा करने की टीएमसी की कोशिश को स्थानीय लोगों ने विफल कर दिया। इस सीट से ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी चुनाव लड़ रहे हैं।

-लोकसभा चुनाव का सातवां और अंतिम चरण आज हो रहा है। 7 राज्यों के अलावा केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में भी वोटिंग चल रही है। सुबह 11 बजे तक सभी 8 जगह औसत 26.30 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी। बिहार में 24.25 फीसदी, हिमाचल प्रदेश में 31.92 फीसदी वोटिंग, झारखंड में 29.55 फीसदी, ओडिशा में 22.64 फीसदी, पंजाब में 23.91 फीसदी, यूपी में 28.02 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 28.10 फीसदी और चंडीगढ़ में 25.03 फीसदी वोटिंग सुबह 11 बजे तक हो चुकी थी।

-बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह भी बतौर निर्दलीय मैदान में हैं। उन्होंने क्या कहा सुनिए।

-लोकसभा चुनाव के सातवें चरण की वोटिंग चल रही है। सुबह 9 बजे तक 7 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ को मिलाकर औसत 11.31 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी। चुनाव आयोग के मुताबिक बिहार में 10.58 फीसदी, चंडीगढ़ में 11.6 फीसदी, हिमाचल प्रदेश में 14.35 फीसदी, झारखंड में 12.15 फीसदी, ओडिशा में 7.69 फीसदी, पंजाब में 9.64 फीसदी, यूपी में 12.94 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 12.64 फीसदी वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे।

-हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी कंगना रानौत ने भी वोटिंग की।

-पटना में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने पत्नी और बेटी के साथ वोट डाला।

-पश्चिम बंगाल  के दक्षिण 24 परगना के कुलताई में ईवीएम और वीवीपैट को तालाब में फेंके जाने की खबर है।

-पीएम मोदी ने सातवें चरण के मतदान के लिए लोगों से बड़ी तादाद में हिस्सा लेने की अपील की है।

-यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी लोगों से बढ़ चढ़कर वोटिंग में हिस्सा लेने की अपील की है।

-बीजेपी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में वोट डाला। उन्होंने वोटिंग के बाद क्या कहा, ये सुनिए।

-पंजाब के मोहाली स्थित एक पोलिंग बूथ पर युवतियों ने गिद्दा करके लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया।

-झारखंड की गोड्डा सीट से बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे ने मतदान से पहले वैद्यनाथ धाम जाकर पूजा-अर्चना की।

-लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में 57 सीटों के लिए वोटिंग कराई जा रही है। वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।

-सातवें चरण में बिहार की 8, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3, ओडिशा की 6, पंजाब की 13, पश्चिम बंगाल की 9 और चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर लोग वोट डालेंगे।

– सातवें फेज में 904 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें 809 पुरुष और 95 महिला उम्मीदवार हैं। इनमें 299 करोड़पति और 199 दागी हैं।

-लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में 10 करोड़ से ज्यादा वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी समेत ये दिग्गज

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में तमाम दिग्गज प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भी वोटर करने वाले हैं। सबसे हाई प्रोफाइल सीट वाराणसी की है। यहां बीजेपी की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी उम्मीदवार हैं। कांग्रेस ने वाराणसी सीट से अपने यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को एक बार फिर मैदान में उतारा है। गोरखपुर सीट से रवि किशन बीजेपी के उम्मीदवार हैं। उनके खिलाफ समाजवादी पार्टी ने काजल निषाद को टिकट दिया है। गाजीपुर से बीजेपी के पारसनाथ राय और सपा के अफजाल अंसारी में मुकाबला है। हिमाचल की मंडी सीट पर एक्ट्रेस कंगना रानौत बीजेपी की प्रत्याशी हैं। यहां से कांग्रेस ने राज्य के मंत्री विक्रमादित्य सिंह को उतारा है। बंगाल की डायमंड हार्बर सीट पर सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी चुनाव लड़ रहे हैं।

बिहार की पटना साहिब सीट से बीजेपी ने फिर रविशंकर प्रसाद को मौका दिया है। रविशंकर प्रसाद के खिलाफ अंशुल अभिजीत विपक्ष के प्रत्याशी हैं। बिहार की काराकाट सीट पर एनडीए के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा हैं। उनके मुकाबले भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह बतौर निर्दलीय ताल ठोक रहे हैं। आरा से पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह बीजेपी के प्रत्याशी हैं। जबकि, पाटलीपुत्र सीट से लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती और बीजेपी के रामकृपाल यादव के बीच टक्कर है। वहीं, पंजाब की बठिंडा सीट पर अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल और बीजेपी की परमपाल कौर सिद्धू में मुकाबला है। पंजाब में पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और परनीत कौर के भाग्य का भी आज फैसला होने वाला है। चंडीगढ़ सीट पर कांग्रेस के मनीष तिवारी को बीजेपी के संजय टंडन चुनौती दे रहे हैं।