नई दिल्ली। अश्लील वीडियोज़ और सेक्स स्कैंडल मामले में फरार चल रहे कर्नाटक के हासन से जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ कर्नाटक सरकार की ओर से कार्रवाई करते हुए लुक आउट नोटिस जारी किया गया है। कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सांसद प्रज्वल रेवन्ना और उनके विधायक पिता एच.डी. रेवन्ना को एसआईटी के सामने पेश होना पड़ेगा। अगर वो एसआईटी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसआईटी ने मंगलवार को सांसद प्रज्वल रेवन्ना और उनके विधायक पिता एचडी रेवन्ना को नोटिस जारी किया था।
इस बीच, प्रज्वल के चाचा और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने आज दावा करते हुए कहा कि जिस ड्राइवर ने इन सभी वीडियो को लीक किया था, इस समय वो मलेशिया में है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि आखिर वह व्यक्ति मलेशिया कैसे पहुंच गया और वहां क्या रहा है? इससे पहले बुधवार को ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वे विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय को हासन सांसद और जेडीएस नेता प्रज्वल रेवन्ना के राजनयिक पासपोर्ट को रद्द करने और मामले में एसआईटी जांच के लिए उनकी वापसी सुनिश्चित करने का निर्देश दें।
इसके बाद प्रज्वल रेवन्ना ने इस मामले में सोशल मीडिया के जरिए अपनी सफाई दी थी। रेवन्ना ने एक्स पर लिखा, अभी मैं बेंगलुरू में नहीं हूं, इसलिए जांच में शामिल नहीं हो सकूंगा। प्रज्वल ने आगे कहा कि उन्होंने अपने वकील के जरिए बेंगलुरु सीआईडी से बात की है। अंत में उन्होंने लिखा था, जल्द ही सत्य की जीत होगी। आपको बता दें कि लुक आउट नोटिस फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए जारी किया जाता है। इसे लुक आउट सर्कुलर भी कहा जाता है। भारतीय नागरिकों के लिए लुकआउट नोटिस गृह मंत्रालय की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देशों के आधार पर ही जारी किया जाता है।