newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Arun Govil: अब मेरठ में ही रहेंगे सीरियल के ‘राम’ अरुण गोविल, बीजेपी के टिकट पर जीतने के बाद लिया फैसला

Arun Govil: अरुण गोविल ने अपने बयान में विपक्ष पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष तो एकजुट होकर भी बीजेपी से कम सीट लाया है। अरुण गोविल ने कहा कि फिर भी वे जश्न इस तरह मना रहे हैं, जैसे उनको बहुमत हासिल हो गया है।

मेरठ। पहले मोदी सरकार में मंत्री स्मृति इरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी को अपना आशियाना बना लिया था और अब सीरियल के ‘राम’ और बीजेपी के सांसद बने अरुण गोविल भी उसी राह चलते दिख रहे हैं। अरुण गोविल ने एलान किया है कि अब वो मेरठ में ही रहेंगे। अरुण गोविल ने कहा कि उन्होंने शपथ ली है कि मेरठ लोकसभा क्षेत्र के विकास में योगदान देंगे।

arun govil

अरुण गोविल ने मेरठ सीट से बीजेपी की जीत के लिए कार्यकर्ताओं की सराहना की। अरुण गोविल ने कहा कि उनकी जीत का श्रेय हर उस कार्यकर्ता का है, जिसने कड़ी मेहनत से मेरठ सीट बीजेपी को दिलाई। अभी अरुण गोविल मेरठ कैंट में रह रहे हैं। उनके पास लगातार बीजेपी के कार्यकर्ता ढोल नगाड़े वालों के साथ पहुंच रहे हैं। सभी से अरुण गोविल मुलाकात कर रहे हैं और उनको मिठाई खिलाकर जीत के लिए बधाई दे रहे हैं। इस दौरान अरुण गोविल का मौजूदा आवास जय श्रीराम के जयकारों से गूंज रहा है।

 

 

अरुण गोविल ने अपने बयान में विपक्ष पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष तो एकजुट होकर भी बीजेपी से कम सीट लाया है। अरुण गोविल ने कहा कि फिर भी वे जश्न इस तरह मना रहे हैं, जैसे उनको बहुमत हासिल हो गया है। टीवी पर भगवान राम की भूमिका करने वाले अरुण गोविल ने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनने जा रहे हैं और उनके नेतृत्व में देश विकास की राह पर और आगे बढ़ने वाला है। बता दें कि खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने मेरठ आकर अरुण गोविल के पक्ष में प्रचार किया था। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी उनके साथ मेरठ में रोड शो किया था।