दिल्ली : उपराज्यपाल अनिल बैजल का बड़ा फैसला, होम क्वारंटाइन पर लगाई रोक

दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसको देखते हुए उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बड़ा फैसला लिया है। उनके नए फैसले के मुताबिक सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए पांच दिन सरकारी क्वारंटाइन में रहना अनिवार्य होगा। अब होम क्वारंटाइन पर पूरी तरह से रोक रहेगी।

Avatar Written by: June 20, 2020 11:19 am

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसको देखते हुए उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बड़ा फैसला लिया है। उनके नए फैसले के मुताबिक सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए पांच दिन सरकारी क्वारंटाइन में रहना अनिवार्य होगा। अब होम क्वारंटाइन पर पूरी तरह से रोक रहेगी।

उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे सीधे पांच दिनों के लिए अनिवार्य संस्थागत क्वारंटाइन भेजा जाएगा। इसके बाद ही किसी व्यक्ति को होम आइसोलेशन में भेजा जाएगा, लेकिन अगर लक्षण हैं तो आगे उसी हिसाब से क्वारंटाइन सेन्टर या हॉस्पिटल में भेजा जाएगा।

बता दें कि दिल्ली में एक्टिव कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 27,512 है। तो वहीं दूसरी तरफ होम आइसोलेशन में 10,490 लोग हैं। ऐसे में उपराज्यपाल ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि जो भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं। उन्हें 5 दिनों के लिए सरकारी क्वारंटीन किया जाएगा। वहीं ये भी कहा गया है कि किसी मरीज में अगर कोरोना के लक्षण नहीं भी हैं तो उन्हें संस्थागत क्वारंटाइन में ही रहना होगा। इससे पहले अगर कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया जाता था और उसमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं मिलते थे तो उन्हें होम आइसोलेशन में भेज दिया जाता था। लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा।

वहीं दिल्ली में अगर कोरोना के मामलों की बात करें तो संक्रमित मरीजों की रफ्तार में तेजी आई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3137 नए मरीज की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 53,116 पर पहुंच गया है। हालांकि रहत की खबर ये है कि दिल्ली में कोरोना मरीज लगातार ठीक हो रहे हैं। अब तक 23,569 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं।