newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

WB: बेहुदगी की सारी हदें पार, मां दुर्गा को सेक्स वर्कर के रूप में दिखाया, शत्रुघ्न सिन्हा ने किया उद्धाटन, कह दी ऐसी बात कि…

मां दुर्गा का उद्घाटन करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि यह मां दुर्गा का सौभाग्य है। पूरा पश्चिम बंगाल मां दुर्गा की पूजा कर रहा है। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे इसका उद्घाटन करने का मौका मिला है। मैं इसके लिए सीएम ममता बनर्जी और टीएमसी के सभी नेताओं का आभारी रहूंगा।

नई दिल्ली। बेहुदगी की सारी हदों को पार करते हुए पश्चिम बंगाल के नवापारा दादाभाई संघ पूजा समिति ने मां दुर्गा को सेक्स वर्कर के रूप में दिखाने के बाद विवादों के मैदान में कदम रख दिया है। जिसे लेकर लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और ऐसा करने वाले समिति के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले इसी पश्चिम बंगाल में मां दुर्गा को वैटिकिन सीटी के जीसस और मदर मैरी के रूप में दिखाया गया था, जिसे लेकर भी लोगों ने रोष व्यक्त किया था कि क्या कभी वैटिकन में मां दर्गा की शैली के हिसाब से साज सज्जा की गई, जवाब बिल्कुल स्पष्ट है कि कभी नहीं, तो भला फिर हम क्यों उनकी नकल कर रहे हैं। बता दें कि पूजा पंडाल का अभिनेता से राजनेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने उद्घाटन किया था।। इस बीच जिस तरह मां दुर्गा के इस स्वरूप को टीएमसी नेताओं को दुर्गा पूजा समिति के सर्वेसर्वा ने न्यायोचित ठहराने की कोशिश की है, उसे जानकर आपको गुस्सा आएगा।

बता दें कि मां दुर्गा का उद्घाटन करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि यह मां दुर्गा का सौभाग्य है। पूरा पश्चिम बंगाल मां दुर्गा की पूजा कर रहा है। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे इसका उद्घाटन करने का मौका मिला है। मैं इसके लिए सीएम ममता बनर्जी और टीएमसी के सभी नेताओं का आभारी रहूंगा। इसके अलावा मां दुर्गा को सेक्स वर्कर के रूप में दिखाने वाले संदीप मुखर्जी ने कहा कि सेक्स वर्कर एक पेशा है, जिसे लोग करते हैं, लेकिन पता नहीं लोग क्यों उन्हें अलग ही दृष्टिकोण से देखते हैं,  हमने यह ठान लिया है कि हम लोगों की सोच को बदलकर रहेंगे। आमतौर पर ऐसा होता है कि सेक्स वर्कर जो करते हैं, उसे लेकर अक्सर हम उन्हें घेर लेते हैं। सेक्स वर्कर भी काम कर रहे हैं। उन्हें भी समाज में रहने का हक है। हम इस भेदभाव की खाई को पाटना चाहते हैं। इसलिए हमने इस मूर्ति को इस रूप में दिखाने का फैसला किया है।

बहरहाल, मूर्तिकार ने जिस तरह मां दुर्गा की प्रमिता को दिखाने की कोशिश की है, उसे लेकर उसकी चौतरफा आलोचना की जा रही है। लोग उसकी जमकर निंदा कर रहे हैं। अब ऐसी स्थिति में बतौर पाठक आपका उक्त प्रकरण से अवगत होने के बाद क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम