नई दिल्ली। तेलंगाना में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। शाम 5 बजे तेलंगाना में वोटिंग खत्म हो जाएगी। इससे पहले छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, मिजोरम और राजस्थान में भी विधानसभा चुनाव की वोटिंग हो चुकी है। इन पांच राज्य के चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। किस राज्य में किस पार्टी की सरकार बनेगी, ये तो 3 दिसंबर की दोपहर तक ही साफ होगा, लेकिन आज शाम 5 बजे के बाद आम लोगों और राजनीतिक विश्लेषकों की नजर टीवी की स्क्रीन पर रहने वाली है। इसकी वजह एक्जिट पोल के नतीजे हैं। चुनाव आयोग के निर्देश के तहत सभी जगह चुनाव खत्म होने के बाद ही एक्जिट पोल के नतीजे जारी किए जा सकते हैं। इसी वजह से आज शाम 5 बजे के बाद तमाम न्यूज चैनल अपनी-अपनी एजेंसियों के एक्जिट पोल नतीजे दिखाएंगे।
अब तक जितने भी चुनाव में एक्जिट पोल हुए हैं, वे हमेशा सटीक नहीं रहे हैं। कभी एक्जिट पोल के मुताबिक नतीजे आए, तो कभी नहीं। ऐसे में आज जो एक्जिट पोल नतीजे आएंगे, उनमें और 3 दिसंबर को आने वाले नतीजों में कितनी साम्यता रहती है, ये बाद में ही पता चलेगा। बहरहाल, काफी दिनों से अलग-अलग न्यूज चैनलों ने राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम के ओपिनियन पोल चलाए थे। इन ओपिनियन पोल के भी अलग-अलग नतीजे दिखे थे। किसी न्यूज चैनल के मुताबिक राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर बताई गई थी, तो किसी न्यूज चैनल के एक्जिट पोल में राजस्थान में कांग्रेस के लिए दिक्क्त और मध्यप्रदेश में बीजेपी के लिए परेशानी के नतीजे दिखाए गए थे। हालांकि, ज्यादातर एक्जिट पोल में ये जरूर कहा गया कि तेलंगाना में सत्तारूढ़ बीआरएस के लिए इस बार के चुनाव आसान नहीं रहने वाले हैं।
पहले हुई इन भविष्यवाणियों के आलोक में आज ये देखना होगा कि एक्जिट पोल के नतीजे भी ये न्यूज चैनल अपने पूर्व में प्रसारित किए गए ओपिनियन पोल के आसपास रखते हैं या कुछ फेरबदल दिखाई देता है। तो हो जाइए तैयार शाम को एक्जिट पोल के नतीजे देखने और इन नतीजों के आने के बाद सियासी पार्टियों के दावे सुनने के लिए।