newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anju in Pakistan: पाकिस्तान गई अंजू पर मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा एक्शन, दिए जांच के आदेश

Anju in Pakistan: उधर भारत छोड़कर गई अंजू ने पाकिस्तान के नसरुल्लाह से निकाह कर लिया था। अंजू की बंपर गिफ्ट मिल रहे है। महज 24 घंटे के अंदर अंजू को 1.25 करोड़ के गिफ्ट मिले है, साथ ही अंजू को 5 पाकिस्तानी कंपनियों ने जॉब के ऑफर दिए है।

नई दिल्ली। अपने पति और बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान गई अंजू पर बड़ा अपडेट सामने आया है। अंजू के पाकिस्तान जाने की अब इंटरनेशनल साजिश के एंगल से जांच होगी। मध्य प्रदेश सरकार अंजू को लेकर एक्शन में आ गई है। राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अंजू मामले की स्पेशल ब्रांच को जांच के आदेश दिए हैं। मीडिया से बात करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा, जिस तरह से पाकिस्तान में अंजू की आवभगत हो रही है। उपहार मिल रहे है, उससे कई संदेह जन्म होते है। इसलिए अंजू मामले में स्पेशल ब्रांच को निर्देशित किया है कि इसका सूक्ष्मता से परीक्षण करें। कही ये इंटरनेशनल साजिश तो नहीं है। अंजू मध्य प्रदेश की ग्वालियर की रहने वाली है। उसकी शादी राजस्थान के अलवर में अरविंद के साथ हुई थी।

वहीं पाकिस्तान गई अंजू के फोन से दुबई कनेक्शन भी सामने आया है। दुबई कनेक्शन को लेकर भी जांच पड़ताल तेज हो गई है। जांच एजेंसियों को धर्मांतरण रैकेट का भी शक है। अंजू के पिता गया प्रसाद थोमस पर भी संदेह जताया जा रहा है। बता दें कि अंजू के पिता गया प्रसाद धर्म परिवर्तन कर चुके हैं।

उधर भारत छोड़कर गई अंजू ने पाकिस्तान के नसरुल्लाह से निकाह कर लिया था। अंजू की बंपर गिफ्ट मिल रहे है। महज 24 घंटे के अंदर अंजू को 1.25 करोड़ के गिफ्ट मिले है, साथ ही अंजू को 5 पाकिस्तानी कंपनियों ने जॉब के ऑफर दिए है। इसके अलावा अंजू की सुरक्षा में 2 सुरक्षाकर्मी भी तैनात कर दिए गए है। बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान से अंजू का ऑडियो क्लिप भी सामने आया था। जिसमें वो अपने पति अरविंद को जमकर गालियां दे रही थी।