नई दिल्ली। अपने पति और बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान गई अंजू पर बड़ा अपडेट सामने आया है। अंजू के पाकिस्तान जाने की अब इंटरनेशनल साजिश के एंगल से जांच होगी। मध्य प्रदेश सरकार अंजू को लेकर एक्शन में आ गई है। राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अंजू मामले की स्पेशल ब्रांच को जांच के आदेश दिए हैं। मीडिया से बात करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा, जिस तरह से पाकिस्तान में अंजू की आवभगत हो रही है। उपहार मिल रहे है, उससे कई संदेह जन्म होते है। इसलिए अंजू मामले में स्पेशल ब्रांच को निर्देशित किया है कि इसका सूक्ष्मता से परीक्षण करें। कही ये इंटरनेशनल साजिश तो नहीं है। अंजू मध्य प्रदेश की ग्वालियर की रहने वाली है। उसकी शादी राजस्थान के अलवर में अरविंद के साथ हुई थी।
Watch | MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान, ‘अंजू के पाकिस्तान पहुंचने की जांच होगी’@Pooja_Sachdeva_ @vivekstake | https://t.co/smwhXUROiK #Pakistan #Anju #BreakingNews #NarottamMishra pic.twitter.com/loAum5DChI
— ABP News (@ABPNews) July 31, 2023
वहीं पाकिस्तान गई अंजू के फोन से दुबई कनेक्शन भी सामने आया है। दुबई कनेक्शन को लेकर भी जांच पड़ताल तेज हो गई है। जांच एजेंसियों को धर्मांतरण रैकेट का भी शक है। अंजू के पिता गया प्रसाद थोमस पर भी संदेह जताया जा रहा है। बता दें कि अंजू के पिता गया प्रसाद धर्म परिवर्तन कर चुके हैं।
Watch | पाकिस्तान गई अंजू पर खुलासा, अंजू के फोन से दुबई कनेक्शन सामने आया @Pooja_Sachdeva_ @vivekstake | https://t.co/smwhXUROiK #Pakistan #Anju #BreakingNews pic.twitter.com/sNbXLtWsnb
— ABP News (@ABPNews) July 31, 2023
उधर भारत छोड़कर गई अंजू ने पाकिस्तान के नसरुल्लाह से निकाह कर लिया था। अंजू की बंपर गिफ्ट मिल रहे है। महज 24 घंटे के अंदर अंजू को 1.25 करोड़ के गिफ्ट मिले है, साथ ही अंजू को 5 पाकिस्तानी कंपनियों ने जॉब के ऑफर दिए है। इसके अलावा अंजू की सुरक्षा में 2 सुरक्षाकर्मी भी तैनात कर दिए गए है। बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान से अंजू का ऑडियो क्लिप भी सामने आया था। जिसमें वो अपने पति अरविंद को जमकर गालियां दे रही थी।