newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vishwas Sarang On Holi: ‘होली से परेशानी है तो घर पर ही रहें’, मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग की सियासत करने वालों को खरी-खरी

Vishwas Sarang On Holi: शुक्रवार को होली का पर्व है। कल ही जुमा की नमाज भी है। ऐसे में होली और जुमे की नमाज को लेकर सियासत गर्माई हुई है। इस मामले में अब मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विश्वास सारंग का बयान आया है। विश्वास सारंग ने कहा कि होली हमारी संस्कृति का पवित्र त्योहार है। उन्होंने कहा कि होली किसी धर्म या समाज तक ही सीमित नहीं है। इससे पहले यूपी के मंत्री संजय निषाद ने भी होली पर सियासत करने वालों पर निशाना साधा था।

भोपाल। कल यानी शुक्रवार को होली का पर्व है। कल ही जुमा की नमाज भी अदा की जानी है। ऐसे में होली और जुमे की नमाज को लेकर सियासत गर्माई हुई है। इस मामले में अब मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विश्वास सारंग का बयान आया है। विश्वास सारंग ने कहा कि होली हमारी संस्कृति का पवित्र त्योहार है। उन्होंने कहा कि होली किसी धर्म या समाज तक ही सीमित नहीं है। मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने होली को भारत की परंपरा बताते हुए कहा कि ये मतभेद मिटाने की पहल है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर होली से परेशानी है, तो घर पर ही रहें।

इससे पहले यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री संजय निषाद ने होली और जुमे की नमाज के मसले को उठाकर सियासत कर रहे विपक्षी नेताओं पर जोरदार निशाना साधा था। संजय निषाद ने कहा था कि जिनको रंग से दिक्कत है, वे घर ही नहीं देश छोड़कर चले जाएं। उन्होंने होली और जुमा की नमाज के मसले पर सियासत कर रहे विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि जुमा में भी लोग गले मिलते हैं और होली में भी लोग गले मिलते हैं। योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने कहा था कि कुछ नेता ऐसे हैं, जो गले नहीं मिलने देना चाहते। उन्होंने ऐसे नेताओं को जहर घोलने वाला बताया था। संजय निषाद ने कहा था कि विशेष समुदाय के लोग सबसे ज्यादा रंग का इस्तेमाल करते हैं। घरों को वे रंगते हैं और रंग-बिरंगे कपड़े भी पहनते हैं। यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने कहा था कि कुछ लोग उनके मन में जहर घोलकर बहकाते हैं।

यूपी के मंत्री संजय निषाद ने भी होली और जुमे पर सियासत करने वालों पर जोरदार निशाना साधा था।

दरअसल, यूपी के संभल में पुलिस के सीओ अनुज चौधरी ने होली और जुमे की नमाज पर बयान दिया था। अनुज चौधरी ने अपने बयान में मुस्लिम समुदाय के साथ ही हिंदू समुदाय का भी नाम लेकर समझाया था, लेकिन विपक्षी दलों के नेता उनके इस बयान से नाराज हो गए कि जुमा साल में 52 बार आता है, जबकि होली साल में एक बार ही होती है। विपक्षी नेताओं का कहना है कि यूपी पुलिस के सीओ अनुज चौधरी ने सांप्रदायिक बयान दिया है। वहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी कह चुके हैं कि अनुज चौधरी ने गलत बयान नहीं दिया। योगी ने ये भी कहा था कि पहलवान ऐसे ही बोलते हैं। बता दें कि अनुज चौधरी स्पोर्ट्स कोटा से यूपी पुलिस में सीओ बने हैं। अनुज चौधरी पहलवान हैं और उनको अर्जुन पुरस्कार भी मिल चुका है।

संभल में तैनात यूपी पुलिस के सीओ अनुज चौधरी के बयान को विपक्षी नेताओं ने मुद्दा बना लिया।