
भोपाल। कल यानी शुक्रवार को होली का पर्व है। कल ही जुमा की नमाज भी अदा की जानी है। ऐसे में होली और जुमे की नमाज को लेकर सियासत गर्माई हुई है। इस मामले में अब मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विश्वास सारंग का बयान आया है। विश्वास सारंग ने कहा कि होली हमारी संस्कृति का पवित्र त्योहार है। उन्होंने कहा कि होली किसी धर्म या समाज तक ही सीमित नहीं है। मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने होली को भारत की परंपरा बताते हुए कहा कि ये मतभेद मिटाने की पहल है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर होली से परेशानी है, तो घर पर ही रहें।
#WATCH | Bhopal | Madhya Pradesh Minister Vishwas Sarang says, “Holi is a sacred festival of our culture. It is not limited to one religion or society. It is our country’s tradition. Holi is a culture and initiative to erase differences… If you have problems with Holi then stay… pic.twitter.com/WQXIJdCl1s
— ANI (@ANI) March 13, 2025
इससे पहले यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री संजय निषाद ने होली और जुमे की नमाज के मसले को उठाकर सियासत कर रहे विपक्षी नेताओं पर जोरदार निशाना साधा था। संजय निषाद ने कहा था कि जिनको रंग से दिक्कत है, वे घर ही नहीं देश छोड़कर चले जाएं। उन्होंने होली और जुमा की नमाज के मसले पर सियासत कर रहे विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि जुमा में भी लोग गले मिलते हैं और होली में भी लोग गले मिलते हैं। योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने कहा था कि कुछ नेता ऐसे हैं, जो गले नहीं मिलने देना चाहते। उन्होंने ऐसे नेताओं को जहर घोलने वाला बताया था। संजय निषाद ने कहा था कि विशेष समुदाय के लोग सबसे ज्यादा रंग का इस्तेमाल करते हैं। घरों को वे रंगते हैं और रंग-बिरंगे कपड़े भी पहनते हैं। यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने कहा था कि कुछ लोग उनके मन में जहर घोलकर बहकाते हैं।
दरअसल, यूपी के संभल में पुलिस के सीओ अनुज चौधरी ने होली और जुमे की नमाज पर बयान दिया था। अनुज चौधरी ने अपने बयान में मुस्लिम समुदाय के साथ ही हिंदू समुदाय का भी नाम लेकर समझाया था, लेकिन विपक्षी दलों के नेता उनके इस बयान से नाराज हो गए कि जुमा साल में 52 बार आता है, जबकि होली साल में एक बार ही होती है। विपक्षी नेताओं का कहना है कि यूपी पुलिस के सीओ अनुज चौधरी ने सांप्रदायिक बयान दिया है। वहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी कह चुके हैं कि अनुज चौधरी ने गलत बयान नहीं दिया। योगी ने ये भी कहा था कि पहलवान ऐसे ही बोलते हैं। बता दें कि अनुज चौधरी स्पोर्ट्स कोटा से यूपी पुलिस में सीओ बने हैं। अनुज चौधरी पहलवान हैं और उनको अर्जुन पुरस्कार भी मिल चुका है।