ग्वालियर में दुकान में आग लगने से 7 लोगों की मौत, सीएम शिवराज ने जताया दुख

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इंदरगंज थाने के रोशनीघर क्षेत्र में स्थित वार्निश-पेंट की दुकान में सोमवार की सुबह अचानक आग लग गई और उसने कुछ ही देर में विकराल रूप लेते हुए ऊपरी मंजिल को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुटने के साथ ही राहत एवं बचाव कार्य किया।

Avatar Written by: May 18, 2020 2:40 pm
gwalior Fire

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक वार्निश-पेंट की दुकान में लगी आग ने ऊपरी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में  7 लोगों की झुलसकर मौत हो गई। मृतकों में 4 महिलाएं और 3 बच्चियां हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इंदरगंज थाने के रोशनीघर क्षेत्र में स्थित वार्निश-पेंट की दुकान में सोमवार की सुबह अचानक आग लग गई और उसने कुछ ही देर में विकराल रूप लेते हुए ऊपरी मंजिल को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुटने के साथ ही राहत एवं बचाव कार्य किया।

gwalior Fire

ग्वालियर रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजा बाबू सिंह ने आईएएनएस को बताया कि जिस इमारत में आग लगी है, वह हरिओम मंगल की है। इस इमारत के निचले हिस्से में रानू पेंट और दुर्गा पेंट नाम की दुकान है और ऊपर की मंजिल पर परिवार रहता है। पेंट की दुकान में आग लगी थी, जिसके बाद यह ऊपरी मंजिल तक पहुंच गई। इस अग्निकांड में 7 लोगों की मौत हुई है और तीन की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया लग रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी। पेंट ने इस आग को और तेजी से भड़का दिया।

इस हादसे के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ग्वालियर में भीषण आग की चपेट में आकर अनेक अनमोल जिंदगियों के साथ दो मासूम बच्चों के असमय काल के गाल में समा जाने का अत्यंत दुखद समाचार मिला। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और परिजनों को यह गहन दुःख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ। ॐ शांति!