newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मध्य प्रदेश : शिवराज का अधिकारियों और कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, जानें यहां

स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) से एक दिन पहले यानी शुक्रवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की शिवराज सरकार (Shivraj Goverment) ने अपने करीब पौने पांच लाख अधिकारी और कर्मचारियों का बड़ा तोहफा दिया है।

नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) से एक दिन पहले यानी शुक्रवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की शिवराज सरकार (Shivraj Goverment) ने अपने करीब पौने पांच लाख अधिकारी और कर्मचारियों का बड़ा तोहफा दिया है। इन कर्मचारियों को प्रमोशन के बाद समयमान वेतनमान (Time scale pay) दिया जा रहा है। खास बात ये है कि पौने पांच लाख में से एक लाख कर्मचारियों को तो तुरंत इसका लाभ मिलने लगेगा।

shivraj

अब तक पुराने नियमों के हिसाब से कर्मचारियों की पदोन्नति हो जाती थी। ऐसे में उन्हें आगे किस तरह से लाभ दिया जाएगा यह स्पष्ट नहीं था। अब वित्त विभाग ने समयमान-वेतनमान के नियमों में बदलाव कर दिया है। नए नियमों में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि प्रमोशन के बाद समयमान वेतनमान का क्या तरीका होगा?

Shivraj Singh Chouhan

नए प्लान के तहत प्रदेश भर में 2 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों को इस तरह से इसका फायदा मिलेगा। यदि 8 साल में कर्मचारियों को पहला प्रमोशन मिलता है तो दूसरा समयमान वेतनमान 18 साल की सेवा के बाद और तीसरा 30 साल की सेवा के बाद मिल जाएगा।

Shivraj SIngh Chouhan

बताया जा रहा है कि यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। ऐसे में एक लाख से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारियों को तुरंत इसका फायदा मिलने लगेगा। 8 से 10 साल की सेवा पूरी करने वाले कर्मचारियों को 2 से लेकर 5 हजार रुपए का लाभ मिलेगा।