
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राज्य के मदरसों में पढ़ाए जाने वाले कोर्स की जांच होगी। इसकी जांच जिला कलेक्टर के द्वारा की जाएगी। गृह मंत्री के मुताबिक राज्य में उनके पास मदरसों में आपत्तिजनक पढ़ाने की शिकायतें आई है। हाल ही में राज्य बाल संरक्षण आयोग ने कुछ औचक निरीक्षण किया था। आयोग ने पाया था कि मदरसों में पढ़ाई जा रही कुछ साम्रागी आपत्तिजनक है। इसे लेकर नरोत्तम मिश्रा ने बयान दिया है कि बच्चों के पाठ्यक्रम में विवादित विषय को किताबों में शामिल ना किया जाए। इसको लेकर हम जांच करेंगे।
नरोत्तम मिश्रा ने राजधानी भोपाल में मीडिया से वार्ता करते हुए कहा, प्रदेश के कुछ मदरसों में बच्चों को आपत्तिजनक पढ़ाने से संबंधित विषय ध्यान में आया है। इस तरह की अप्रिय स्थिति से बचने के लिए हम मदरसों के पठन सामग्री है उसे कलेक्टर को कहेंगे कि संबंधित शिक्षा विभाग से स्क्रूटनी करा ले और उसकी व्यवस्था सुनिश्चित रहे। पठन सामग्री भी व्यवस्थित रहे। ऐसा भी सुनिश्चित करने पर विचार रहे।
प्रदेश के कुछ मदरसों में बच्चों को आपत्तिजनक कंटेट पढ़ाने से संबंधित विषय संज्ञान में आया है।
अप्रिय स्थिति से बचने के लिए मदरसों के पठन सामग्री की स्क्रूटनी करवाने पर विचार किया जा रहा है। pic.twitter.com/RMbijUwQSG
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 18, 2022
राज्य में मदरसों की पठन सामग्री की जांच को लेकर विवाद शुरू हो गया है। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने नरोत्तम मिश्रा के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा किसी भी मदरसे में कोई भी आपत्तिजनक पठन सामग्री नहीं है। इसके साथ ही कांग्रेस विधायक ने कहा कि संघ द्वारा चलाए जा रहे सरस्वती शिशु मंदिर की भी जांच करे। छात्र स्वतंत्र है जिसकी जहां इच्छा होगी वो वहां पढ़ सकता है।