
नई दिल्ली। पति और पत्नी का रिश्ता सात जन्मों का होता है। शादी की रस्मों के दौरान दोनों ही इस रिश्ते को प्यार और विश्वास के साथ निभाने का वादा करते हैं लेकिन कई बार ये रिश्ता सात जन्मों तक क्या बल्कि एक जन्म भी चलना मुश्किल हो जाता है। अब आप सोच रहे होंगे कि शादी को लेकर हमें इतनी बातें क्यों बताई या समझाई जा रही है। तो जरा ठहरिए, हम आपको ये बातें इसलिए समझा रहे हैं क्योंकि मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक ऐसी ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां ग्वालियर में कांग्रेस नेता ऋषभ भदौरिया ने अपनी ही पत्नी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद से ही आरोपी मौके से फरार है। इस घटना के बाद से ही इलाके में सनसनी मची हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें, जिस कांग्रेस नेता ऋषभ भदौरिया पर अपनी पत्नी को गोली मारने का आरोप लगा है उसपर पहले से ही लूट और हत्या के मामले दर्ज हैं। हालांकि ऋषभ भदौरिया ने इस हत्या की वारदात को क्यों अंजाम दिया इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन पुलिस इस वक्त फरार हुए कांग्रेस नेता की तलाश में जुट गई है।
पति-पत्नी के बीच विवाद घटना की वजह
इस घटना को लेकर कहा जा रहा है कि पत्नी से किसी चीज को लेकर हुए विवाद की वजह से कांग्रेस नेता ऋषभ भदौरिया ने इस घटना को अंजाम दिया होगा। इस मामले में ऋषभ के परिवार वालों के साथ बातचीत चल रही है। बताया ये भी जा रहा है कि अक्सर दोनों के बीच किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था।