प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद के बेटे और उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी असद को उसके साथी गुलाम समेत यूपी एसटीएफ ने झांसी के पास एनकाउंटर में मार गिराया। असद और गुलाम पर 5-5 लाख का इनाम रखा गया था। दोनों फरार थे और एसटीएफ उनके पीछे थी। एनकाउंटर में करीब 40 राउंड फायरिंग हुई। असद के मारे जाने की खबर जब कोर्ट में अतीक को मिली, तो वो रोने लगा। उसका भाई अशरफ सन्न रह गया। अतीक आज अपने बेटे की मौत पर रो जरूर दिया, लेकिन सूत्रों के जरिए पहले ही ये पता चला था कि असद को उमेश पाल की हत्या करने वाली टीम का नेतृत्व करने का जिम्मा अतीक ने ही दिया था।
सूत्रों के हवाले से ये खबर हमने आपको दी थी कि असद को उमेश पाल की हत्या में शामिल करने का अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन ने विरोध भी किया था। उसने इस मामले में असद को न घसीटने के बारे में अतीक से कहा भी था, लेकिन अतीक नहीं माना। सूत्रों के हवाले से जानकारी ये आई थी कि अतीक अहमद ने उमेश पाल की हत्या में असद का नाम सामने आने के बाद ये भी कहा था कि शेर का बेटा है। शेर जैसा काम किया है। आज जिस बेटे को अतीक शेर बता रहा था, वो ढेर हो चुका है और अतीक के आंसू थम नहीं रहे हैं।
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने असद और गुलाम के एनकाउंटर पर कहा है कि ये नए भारत का नया यूपी है। यहां माफिया के लिए कोई जगह नहीं है। मौर्य ने कहा कि जो भी गलत काम करेगा, उसे हश्र भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। योगी सरकार में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने असद के मारे जाने पर कहा कि अगर वो पलटकर एसटीएफ पर गोली न चलाता, तो बचा रहता।