
प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड में साजिश रचने का आरोपी माफिया अतीक अहमद पुलिस रिमांड में भी अपनी हेकड़ी से बाज नहीं आ रहा है। मीडिया की खबरों के मुताबिक अतीक अहमद पुलिस के सवालों के जवाब ठीक से नहीं दे रहा और पैंतरेबाजी कर रहा है। कई सवालों पर उसने पुलिस से पलटकर सवाल पूछ लिया। अतीक अहमद ने पुलिस से ये भी पूछा कि मैं जेल में था और जिस मोबाइल फोन से बात करने का आरोप मुझपर लग रहा है, वो फोन आखिर कहां है। कुल मिलाकर पूछताछ में अतीक अहमद सहयोग नहीं कर रहा है। पुलिस ने कोर्ट में दाखिल अतीक के रिमांड नोट में कहा था कि अतीक के रिश्ते पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से हैं। उनसे ड्रोन के जरिए हथियार मिलने की बात भी यूपी पुलिस ने कही थी।

यूपी पुलिस का कहना है कि अतीक से साबरमती जेल में उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन भी मिली थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अतीक ने शाइस्ता से मोबाइल और सिम खरीदने के लिए कहा था। उमेश पाल की हत्या करने गए बेटे असद समेत अन्य आरोपियों को कोड नाम दिए गए थे। हत्याकांड की साजिश में माफिया अतीक का भाई अशरफ भी शामिल बताया जा रहा है। उसे भी रिमांड पर लेकर प्रयागराज पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि अतीक और अशरफ से शुक्रवार रातभर पुलिस ने पूछताछ की। यूपी एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड के अफसरों ने भी दोनों से पूछताछ की।

उमेश पाल हत्याकांड में शामिल होने के आरोपी अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को प्रयागराज पुलिस की निगरानी में दफना दिया गया है। यूपीएसटीएफ ने गुरुवार को असद और गुलाम को झांसी के पारीछा डैम के पास एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। एनकाउंटर जब हुआ, तब अतीक और उसका भाई अशरफ कोर्ट में थे। असद की मौत पर दोनों के खूब रोने की खबरें आई थीं।