
अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम की फाइल फोटो।
प्रयागराज। माफिया अतीक और उसके भाई खालिद अजीम अशरफ की हत्या के बाद अब रोज नए खुलासे हो रहे हैं। ताजा खुलासा अतीक के शूटर बेटे असद अहमद और उमेश पाल की हत्या में शामिल रहे गुलाम के बारे में हुआ है। पता चला है कि उमेश पाल की हत्या के बाद असद और गुलाम ने फरारी काटने के दौरान फर्जी आधार कार्ड बनवाए थे। इन आधार कार्ड में असद को सलमान मंसूरी और गुलाम को तौफीक अली बताया गया था। असद अहमद और शूटर गुलाम के आधार कार्ड दिल्ली के बटला हाउस इलाके के पते पर बनाए गए थे।
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है दिल्ली में अतीक अहमद के करीबी की मदद से असद और गुलाम के फर्जी आधार कार्ड बनाए गए। अभी तक की जांच में ये खुलासा भी हुआ है कि उमेश पाल की इस साल 24 फरवरी को हुई हत्या के बाद अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम बाइक से पहले कानपुर पहुंचे थे। वहां से दोनों बस में सवार होकर दिल्ली गए थे। असद और गुलाम को 13 अप्रैल को यूपीएसटीएफ ने झांसी के पारीछा डैम के पास एनकाउंटर में मार गिराया था। दोनों के पास से विदेश में बने अत्याधुनिक पिस्टल और रिवॉल्वर बरामद किए गए थे।
असद और गुलाम को 15 अप्रैल को प्रयागराज के कब्रिस्तानों में दफनाया गया था। उसी रात अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की तीन शूटर सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य ने एक देसी और 2 तुर्किए में बनी अत्याधुनिक जिगाना पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी थी। प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल कंपाउंड में पहले अतीक अहमद को कनपटी पर गोली मारी गई थी। वो और अशरफ जब जमीन पर गिर गए, तो तीनों शूटर ने 16 सेकेंड में 34 राउंड गोलियां दागी थीं। इनमें से अतीक को कुल 8 और अशरफ को 5 गोलियां लगी थीं। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।