newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maha Kumbh Basant Panchami Snan: महाकुंभ में बसंत पंचमी पर साधु-संत और आम श्रद्धालुओं का स्नान जारी, विदेशी महिला का हनुमान चालीसा पाठ सुनकर आपका बन जाएगा दिन, VIDEO

Maha Kumbh Basant Panchami Snan: यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 हो रहा है। 144 साल बाद प्रयागराज की धरती पर गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदी के संगम पर हो रहे महाकुंभ में आज बसंत पंचमी के पावन पर्व पर शाही स्नान के लिए अखाड़े और नागा साधुओं के साथ प्रख्यात साधु-संत भी डुबकी लगा रहे हैं। यहां बड़ी तादाद में विदेशी भी आए हैं। विदेश से आए श्रद्धालुओं ने भी प्रयागराज के संगम में सोमवार को तड़के ही स्नान किया।

प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 हो रहा है। 144 साल बाद प्रयागराज की धरती पर गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदी के संगम पर हो रहे महाकुंभ में आज बसंत पंचमी के पावन पर्व पर शाही स्नान के लिए अखाड़े और नागा साधुओं के साथ प्रख्यात साधु-संत भी डुबकी लगा रहे हैं। यहां बड़ी तादाद में विदेशी भी आए हैं। विदेश से आए श्रद्धालुओं ने भी प्रयागराज के संगम में सोमवार को तड़के ही स्नान किया। विदेशी श्रद्धालुओं का कहना है कि महाकुंभ में स्नान करना उनके लिए अविस्मरणीय है। इस दौरान विदेशी श्रद्धालुओं ने संगम पर नाव की भी सवारी की। इस दौरान एक विदेशी श्रद्धालु ने हनुमान चालीसा का इतना सुंदर पाठ किया। जिसे सुनकर आपका दिन बन जाएगा।

बसंत पंचमी के मौके पर अखाड़ों के प्रमुखों ने भी शाही जुलूस निकालकर गंगा, यमुना और सरस्वती नदी के संगम पर स्नान किया। बसंत पंचमी के मौके पर प्रयागराज में आज करोड़ों श्रद्धालुओं के स्नान करने के आसार हैं। भारी भीड़ को कंट्रोल करने के लिए प्रयागराज और महाकुंभ मेला प्रशासन ने खास व्यवस्था की है। खासकर 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के स्नान के वक्त जिस तरह भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की जान गई और 36 घायल हुए, उसे देखते हुए इस बार स्नान के लिए आ रहे लोगों के प्रवेश और निकलने के रास्ते अलग-अलग कर दिए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा रखी गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ खुद बसंत पंचमी पर हो रहे स्नान पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।

इससे पहले रविवार को प्रयागराज पुलिस के डीआईजी वैभव कृष्ण ने मीडिया से कहा था कि ऐसे इनपुट मिले हैं कि 29 जनवरी को संगम तट पर किसी साजिश के तहत भगदड़ मचाई गई। पुलिस सूत्रों ने बताया था कि भगदड़ के वक्त संगम किनारे एक्टिव रहे तमाम मोबाइल फोन अब बंद हैं। ये फोन स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं के नहीं हैं। इस जानकारी के सामने आने के बाद प्रयागराज में हुई भगदड़ में साजिश के एंगल को तलाशने के लिए सीएम योगी के आदेश पर यूपीएसटीएफ को लगाया गया है।