newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Schools In Ujjain Will Open On Sundays And Close On Mondays During Shravan : महाकाल नगरी उज्जैन में सावन के महीने में सभी स्कूल रविवार को खुलेंगे, सोमवार को रहेगी छुट्टी

Schools In Ujjain Will Open On Sundays And Close On Mondays During Shravan : उज्जैन के कलेक्टर रोशन कुमार सिंह के द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि नगरपालिका के अंतर्गत आने वाले कक्षा 12 तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में आगामी 14 जुलाई से 11 अगस्त तक हर सोमवार को छुट्टी रहेगी। वहीं इस आदेश को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष आमने सामने आ गया है।

नई दिल्ली। महाकाल की नगरी उज्जैन में सावन के महीने की अलग ही रौनक रहती है। सावन के प्रत्येक सोमवार को महाकालेश्वर की भव्य सवारी निकाली जाती है। इस बार उज्जैन प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि सावन के महीने में नगरपालिका के अंतर्गत आने वाले कक्षा 12 तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल रविवार को खुलेंगे जबकि सोमवार को छुट्टी रहेगी। उज्जैन के कलेक्टर रोशन कुमार सिंह के द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि आगामी 14 जुलाई से 11 अगस्त तक हर सोमवार को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी रहेगी। वहीं इस आदेश को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष आमने सामने आ गया है।

प्रशासन का कहना है कि सोमवार को स्कूल बंद रखने का निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि सभी लोग महाकालेश्वर की सवारी में शामिल हो सकें और बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान न हो इसलिए रविवार को स्कूल खोला जा रहा है। वहीं विपक्ष पार्टी कांग्रेस के विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि उज्जैन के कलेक्टर का यह बेतुका आदेश है। महाकाल की सवारी सालों से निकलती आ रही है, फिर अब ऐसा आदेश क्यों लागू किया जा रहा है। कल को दूसरे धर्म के लोग भी इस तरह की मांग करेंगे तब प्रशासन क्या करेगा? बीजेपी नेता अनिल फिरोजिया ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके पास तुष्टिकरण की राजनीति के अलावा कुछ नहीं है। बच्चों को कोई परेशानी न हो, उनकी पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए सावन महीने में सोमवार को स्कूल बंद रखने और रविवार को खोलने का निर्णय लिया गया है। जनता को इससे कोई आपत्ति नहीं है, सिर्फ कांग्रेस ही इसे मुद्दा बना रही है।

वहीं बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का कहना है कि कांग्रेस तो अभागी है, न तो राम के दर्शन उसके भाग्य में थे, न कृष्ण के दर्शन उसके भाग्य में हैं और न महादेव के दर्शन उसके भाग्य में है। यह कांग्रेस सिर्फ़ आतंकवादियों को बिरयानी खिलाने में व्यस्त रहती है। कांग्रेस के लोग विदेशियों की चाटुकारिता में व्यस्त हैं। मुझे नहीं पता कि यह कांग्रेस चीन की है या पाकिस्तान की।