
नई दिल्ली। रामचरितमानस को लेकर विवादोंं में घिरे सपा नेता और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की मुश्किलें अब और बढ़ती जा रही है जहां उन्होंने एक तरफ उनकी रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी देकर वह सुर्खियों में है और उनके इस बयान से अयोध्या के कई संत उनसे नाराज है जिसको लेकर अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने खुद उनपर विवादित बयान दे डाला है। संत ने कहा जिसने भी स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर कलम किया उसे वह इनाम देंगे। अब उनके इस बयान से दोनों तरफ जंग छिड़ गई जिसके बाद पक्ष-विपक्ष आपस में एक दूसरे पर टिप्पणी करते दिख रहे है।
अभी हाल में मेंरे दिये गये बयान पर कुछ धर्म के ठेकेदारों ने मेरी जीभ काटने एवं सिर काटने वालों को इनाम घोषित किया है, अगर यही बात कोई और कहता तो यही ठेकेदार उसे आतंकवादी कहते, किंतु अब इन संतों, महंतों, धर्माचार्यों व जाति विशेष लोगों को क्या कहा जाए आतंकवादी, महाशैतान या जल्लाद।
— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) January 27, 2023
स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लगाया आरोप
अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास के इस बयान के बाद समाजवादी पार्टी के नेता ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर फिर से उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए लिखा कि अगर कोई हिंदू संत मेरा सिर काटने की बात कहता है मेरे सर को तन से जुदा करने पर वह इनाम रखते है तो मैं उन्हें सैतान, जल्लाद या आतंकी का दर्जा क्यों ना दूं। अब स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान पर अयोध्या के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने पलटवार करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पागल हो चुके है, और उनकी जगह जेल या पागल खाने में है।
राजू दास ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर किया पलटवार
इतना ही नहीं राजू दास ने समाजवादी नेता पर इस बात का भी आरोप लगाया कि जिस तरह लखनऊ में ओबीसी मोर्चे ने रामचरितमानस की प्रतियों को जलाया है वह भी स्वामी प्रसाद मौर्य के कारण ही हुआ है। राजू दास ने आगे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि अखिलेश यादव कहते थे कि स्वामी प्रसाद मौर्य किसी भी धर्म, जाति का अपमान नहीं करते है, फिर उनका हमारे संतों को आंतकवादी कहना उनको गाली देना यह सब क्या है।