newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde Resigned : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल से मिलकर सौंपा इस्तीफा, जल्द हो सकता है नए सीएम का ऐलान

Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde Resigned : बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस, एनसीपी के प्रमुख अजित पवार समेत शिवसेना के कई अन्य नेता भी इस दौरान शिंदे के साथ ही मौजूद थे। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने नई सरकार के गठन तक शिंदे को पद पर बने रहने को बोला है।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है। राज्यपाल ने नई सरकार के गठन तक उनको पद पर बने रहने को बोला है। बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस, एनसीपी के प्रमुख अजित पवार समेत शिवसेना के कई अन्य नेता भी इस दौरान शिंदे के साथ ही मौजूद थे। इसी के साथ अब इस बात की चर्चा को और बल मिल गया है कि महाराष्ट्र के अगले सीएम देवेंद्र फडणवीस होंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि अजित पवार भी फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाए जाने के पक्ष में हैं।

बीजेपी विधायक दल की आज बैठक भी होनी है और इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के शामिल होने की भी उम्मीद है। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद अमित शाह महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करेंगे। मुख्यमंत्री पद को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि महायुति गठबंधन में ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले पर सहमति बनी है। पहले ढाई साल बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस सत्ता संभालेंगे और अगले ढाई साल एकनाथ शिंद सीएम पद पर आसीन होंगे। वहीं खबरें ऐसी भी हैं कि बीजेपी ने एकनाथ शिंदे को केंद्रीय कैबिनेट में शामिल करने तथा उनके बेटे को महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम बनाने का प्रस्ताव दिया है। जबकि अजित पवार दूसरे डिप्टी सीएम के पद पर बने रहेंगे।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 288 सीटों पर बहुमत के लिए 145 सीटों का आंकड़ा चाहिए। बीजेपी के महायुति गठबंधन की चुनाव में महाजीत हुई है। महायुति को 234 सीटे मिली हैं जिसमें से 132 सीटों पर अकेले बीजेपी जीती है। वहीं बीजेपी की सहयोगी एकनाथ शिंदे की शिवसेना 57 और अजित पवार की एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की है। जबकि सरकार बनाने का दावा कर रहे कांग्रेस के महाविकास अघाड़ी गठबंधन की बुरी तरह से हार हुई है।