
नई दिल्ली। महाराष्ट्र (Maharashtra) राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) इस वक्त चर्चा में है। दरअसल, अमृता फडणवीस ने एक डिजाइनर और उसके पिता के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। अमृता फडणवीस ने आरोप लगाया है कि डिजाइनर द्वारा उन्हें धमकी देने के अलावा 1 करोड़ रुपए की घूस देने की कोशिश की जा रही थी। अब मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
मामले में क्या बोली अमृता फडणवीस
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की पत्नी अमृता फडणवीस का कहना है कि उन्होंने जिस डिजाइनर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है वो बीते 16 महीनों से उनके संपर्क में थी। उस महिला ने कहा था कि वो एक केस में उनकी सहायता करेगी। बाद में महिला उन्हें 1 करोड़ का ऑफर भी देने लगी। आगे अमृता फडणवीस ने बताया कि 18-19 फरवरी को उनके फोन पर किसी अज्ञात नंबर से वीडियो क्लिप, वॉइस नोट और मैसेज आने लगे थे। इसी कारण अब वो पुलिस के पास मामले की शिकायत दर्ज कराने पहुंची थी।
क्या करती है डिजाइनर महिला
अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) का कहना है कि जो महिला डिजाइनर उन्हें फंसाने की कोशिश कर रही है वो कपड़े, ज्वेलरी और चप्पल को डिजाइन करने का काम करती है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis FIR) की शिकायत के आधार पर IPC की धारा 120(B) और प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की धारा 8 और 12 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अब देखना होगा कि पुलिस जांच में क्या कुछ सामने आता है।
Case registered against a woman designer namely Aniksha and her father after they allegedly tried to bribe Rs. 1 crore and threaten Amruta Fadnavis, wife of Maharashtra Dy CM Devendra Fadnavis. Amruta Fadnavis lodged a complaint at the Malabar Hill Police Station after receiving… https://t.co/udJPEBb0GH
— ANI (@ANI) March 16, 2023