newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

औरंगाबाद में MNS ने लगाए पोस्टर, घुसपैठियों की जानकारी दो और 5000 इनाम लो

इससे पहले भी मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने घुसपैठियों को निकालने के लिए रैलियां की थी। उसमें मनसे कर्यकर्ताओं ने कहा था कि इन लोगों को निकालने के लिए अपनी स्टाइल में तैयारी कर ली है। घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए कई पोस्टर भी लगाए थे।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने कई जगहों पर पोस्टर लगाए हैं। इन पोस्टर में अवैध पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठियों के बारे में सही और पूरी जानकारी देने वालों को पांच हजार रुपये इनाम देने की बात कही गई है। खबरों के मुताबिक ये पोस्टर मनसे के औरंगाबाद वाले ऑफिस के बाहर लगी हुई है।

Poster of Maharashtra Navnirman Sena

इससे पहले भी मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने घुसपैठियों को निकालने के लिए रैलियां की थी। उसमें मनसे कर्यकर्ताओं ने कहा था कि इन लोगों को निकालने के लिए अपनी स्टाइल में तैयारी कर ली है। घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए कई पोस्टर भी लगाए थे।

Poster of Maharashtra Navnirman Sena

बता दें कि इससे पहले भी अवैध घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मनसे ने पोस्टर लगाए थे। फरवरी महीने के शुरुआत में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर एमएनएस द्वारा एक पोस्टर लगाया गया था। पोस्टर में लिखा था माननीय मुख्यमंत्री साहब, अगर आप अवैध घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए गंभीर हैं, तो अपने बांद्रा इलाके को साफ करके शुरू करें जो पहले से ही घुसपैठियों से भरा हुआ है।