newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

MVA Alliance Contest Assembly Elections Together : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव भी मिलकर लड़ेगा महाविकास अघाड़ी महागठबंधन

MVA Alliance Contest Assembly Elections Together : लोकसभा चुनाव के नतीजों से गदगद शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (पवार गुट) और कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव को लेकर फैसला किया। कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे और एनसीपी (पवार गुट) के मुखिया शरद पवार ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में इस बात ऐलान किया।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के नतीजों से गदगद महाराष्ट्र के महाविकास अघाणी महागठबंधन ने अब विधानसभा चुनाव भी साथ लड़ने का फैसला किया है। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, एनसीपी (पवार गुट) के अध्यक्ष शरद पवार और कांग्रेस नेता तथा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस में इस बात का ऐलान किया।

कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि हम सभी आज महाराष्ट्र की जनता को धन्यवाद देने और सभी का आभार व्यक्त करने के लिए एक साथ आए हैं। महाराष्ट्र की जनता ने एमवीए उम्मीदवारों को विजयी बनाया है। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद पहली बार महाराष्ट्र के इंडिया गठबंधन के नेताओं ने आज एक साथ बैठक की है। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस लोगों को धन्यवाद देने के लिए है। हमें महाराष्ट्र में अच्छी संख्या में वोट मिले हैं। मुझे उम्मीद है कि जिस तरह से लोगों ने लोकसभा चुनाव में हमें वोट किया है, आने वाले विधानसभा चुनाव में भी हमें वही प्यार मिलेगा और अब महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन होगा।

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई थी। जल्द ही विधानसभा चुनाव आने वाले हैं। पहले केंद्र में मोदी सरकार थी और अब यह एनडीए सरकार बन गई है। अब देखना यह है कि यह सरकार कितने लंबे समय तक चल पाती है।

एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां-जहां प्रधानमंत्री का रोड शो और रैली हुई, वहां महाविकास अघाणी महागठबंधन के उम्मीदवार को जीत मिली, इसलिए मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना अपना कर्तव्य समझता हूं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव भी हमने मिलकर लड़ने का फैसला किया है। उम्मीद है कि जनता इस बार महाराष्ट्र में महाविकास अघाणी महागठबंधन की सरकार बनाएगी।