newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mahua Moitra Row: पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोपों में घिरीं महुआ ने खुद को बताया द्रौपदी , तो BJP ने कहा- आप द्रौपदी नहीं, शुपनेखा हो

Mahua Moitra Row: महुआ के इस के बयान पर बीजेपी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि ”चीरहरण द्रौपदी का हुआ था, शूर्पणखा का नहीं। इस मामले में महाभारत नहीं होगा। महाभारत के कृष्ण और अर्जुन तो इधर हैं। उन्होंने आगे कहा कि महाभारत धर्म के लिए हुआ था, जबकि महुआ ने अधर्म किया है और इस बार जीत विपक्ष की होगी।

नई दिल्ली। पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों में घिरीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ एथिक्स कमेटी ने जांच पूरी कर आज रिपोर्ट पेश की है, जिस पर फिलहाल चर्चा जारी है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने चर्चा के बाबत आधे घंटे का समय दिया है, जिसे लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने अपर्याप्त बताते हुए दो से तीन दिनों का समय चर्चा के लिए देने की मांग की, जिसका बीजेपी की ओर से बोलने के लिए खड़े हुए मनीष तिवारी ने विरोध किया। उन्होंने महुआ पर लगे आरोपों को गंभीर बताते हुए उनकी संसद सदस्यता रद्द करने की मांग की। फिलहाल, चर्चा जारी है। अब देखना होगा कि आने वाले वक्त में महुआ के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि आज संसद पहुंचने के बाद महुआ मोइत्रा ने एक ऐसा बयान दिया है, जो कि अभी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। आइए, आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

दरअसल, संसद पहुंचने के बाद टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, ‘मां दुर्गा आ चुकी हैं। अब देखना होगा कि क्या होता है’। इसके बाद उन्होंने एक कविता भी पढ़ी जिसमें उन्होंने कहा कि जब आपको कोई डराता है, तो आपको सिर उठाकर लड़ाई लड़नी चाहिए। उन्होंने आगे राष्ट्र कवि दिनकर की कविता का जिक्र करते हुए कहा कि जब नाश मनुज पर आता है, तो पहले विवेक मर जाता है। महुआ ने आगे कहा कि बीजेपी ने चीरहरण किया है। अब आप महाभारत देखेंगे।

बीजेपी ने क्या कहा

उधर, महुआ के इस के बयान पर बीजेपी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि ”चीरहरण द्रौपदी का हुआ था, शूर्पणखा का नहीं। इस मामले में महाभारत नहीं होगा। महाभारत के कृष्ण और अर्जुन तो इधर हैं। उन्होंने आगे कहा कि महाभारत धर्म के लिए हुआ था, जबकि महुआ ने अधर्म किया है और इस बार जीत विपक्ष की होगी।

क्या है विपक्ष का रुख

इसके साथ ही इस पूरे मामले में विपक्ष की भूमिका की बात करें, तो कांग्रेस, शिवसेना सहित अन्यत्र दलों ने एथिक्स कमेटी की जांच रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं।

क्या है पूरा माजरा

आपको बता दें कि बीते दिनों गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर व्यापारी दर्शन हीरानंदानी से पैसे लेकर उनके हित में सदन में सवाल पूछने का आरोप लगाया था, जिसका टीएमसी ने विरोध किया था। उन्होंने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर इन्हें राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित बताया था। इसके अलावा महुआ ने यह भी कहा था कि वो हर प्रकार की जांच करने के लिए तैयार हैं। उधर, बीते दिनों दर्शन हीरानंदानी ने पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देकर महुआ पर लगे आरोपों की पुष्टि कर दी थी। इतना ही नहीं, दर्शन हीरानंदानी ने यहां तक कहा था कि महुआ ने कई मर्तबा अपने सियासी फायदे के लिए मेरा इस्तेमाल करने की कोशिश की। फिलहाल, पूरे प्रकरण को लेकर जांच जारी है। अब आगामी दिनों में महुआ के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

यहां देखिए महुआ मोइत्रा प्रकरण पर संसद का लाइव प्रसारण