newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Major Accident At Kannauj Railway Station : कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, निर्माणाधीन छत का लेंटर गिरा, राहत और बचाव कार्य जारी

Major Accident At Kannauj Railway Station : घटना की सूचना मिलते ही योगी सरकार में समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मलबे से 23 लोगों को निकाला गया है जिनमें से 20 लोगों को मामूली चोटें आईं, उनका इलाज चल रहा है। जबकि 3 लोग गंभीर रूप हैं घायल हैं और उन्हें इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है। मलबे में कुछ और भी मजूदर दबे हो सकते हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया है। यहां निर्माणाधीन स्टेशन की छत का लेंटर गिर गया जिसमें कई मजदूरों दबे होने की आशंका है। घटना के बाद से वहां रेलवे पुलिस बल, कन्नौज पुलिस के साथ प्रशासन के आलाधिकारी पहुंच गए हैं। फिलहाल राहत और बचाव का काम तेजी से किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही योगी सरकार में समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मलबे से 23 लोगों को निकाला गया है जिनमें से 20 लोगों को मामूली चोटें आईं, उनका इलाज चल रहा है। जबकि 3 लोग गंभीर रूप हैं घायल हैं और उन्हें इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है। मलबे में कुछ और भी मजूदर दबे हो सकते हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

केंद्र सरकार की अमृत भारत योजना के तहत कन्नौज रेलवे स्टेशन पर विकास कार्य चल रहा है। इसी दौरान लेंटर डालने का काम किया जा रहा था तभी यह हादसा हो गया। जैसे की लेंटर गिरा वहां काम कर रहे कई मजदूर चपेट में आ गए। वहां चीख पुकार मच गई। मलबे को हटाने के लिए जेसीबी मशीन की सहायता ली जा रही है। वहां काम करे एक मजूदर का कहना है कि अचानक ही लेंटर गिरने से वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया। उसने बताया कि जिस समय यह दुर्घटना हुई वहां लगभग 40 से 50 मजूदर काम कर रहे थे।

एसडीआरएफ की टीम को भी घटनास्थल के लिए रवााना किया गया है ताकि बचाव कार्य में तेजी लाई जा सके। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ मौजूद है। वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीएम योगी ने हादसे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों से बात की है। सीएम योगी ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। साथ ही उन्होंने सभी घायलों के समुचित इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।