newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Balasore Train Incident: बालासोर ट्रेन हादसा में CBI की बड़ी कार्रवाई, गिरफ्तार हुए तीन रेलवे अधिकारी

Balasore Train Incident: बालासोर ट्रेन हादसा मामले में सीबीआई ने तीन रेलवे अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या का केस) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस धारा के अंतर्गत आरोपों की पुष्टि होने पर दोषी के खिलाफ के आजीवन कारावास और आर्थिक जुर्माना लगाने का प्रावधान है।

नई दिल्ली। बालासोर ट्रेन हादसे में सीबीआई ने तीन रेलवे अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या का केस) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस धारा के अंतर्गत आरोपों की पुष्टि होने पर दोषी के खिलाफ के आजीवन कारावास और आर्थिक जुर्माना लगाने का प्रावधान है। सीबीआई ने रेलवे के जिन तीन अधिकारियों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरूण कुमार महांतो, सीनियर सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद आमिर खान और टेक्निशियन पप्पू कुमार है। बता दें कि इन तीनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) और 201 (सबूत मिटाने के तहत गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि इन तीनों ही आरोपियों से मामले के संदर्भ में पूछताछ की जाएगी, ताकि मामले के संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्रकाश में आ सकें।

बता दें कि बीते दिनों जांच कमेटी ने बालासोर ट्रेन हादसे को लेकर रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें हादसे की वजहों का खुलासा किया गया था। रिपोर्ट में कहा गया था कि तकनीकी खामियों की वजह से ट्रेन  हादसे का शिकार हो गई थी, लेकिन मीडिया को सौंपी रिपोर्ट में कई बातों की जानकारी सार्वजनिक की गई थी। सनद रहे कि बीते दिनों कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा से चेन्नई जाने के दौरान बाहानागा रेलवे स्टेशन के पास दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना का शिकार हो गई थी।

इस दुर्घटना का शिकार होने की वजह से 1200 से भी अधिक लोग घायल हो गए थे, तो वहीं 250 से भी अधिक लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन दो अन्य ट्रेनों से टकरा गई थी, जिसकी वजह से मौत अपना ताडंव दिखा पाने में सफल रही। इसके बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई। अब तक इस हादसे पर कई बड़े खुलासे हुए हैं।   वहीं, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में सीबीआई की ओर से क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।