newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mallikarjun Kharge: कर्नाटक चुनाव से पहले मुश्किल में मल्लिकार्जुन खगड़े , इस मामले में निर्वाचन आयोग ने भेजा नोटिस

गत दिनों चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी ने कह दिया था कि कांग्रेस किसी को भी कर्नाटक की प्रतिष्ठा, संप्रभुता या अखंडता के लिए खतरा पैदा करने की अनुमति नहीं देगी।’ जिसे बाद में कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी साझा किया था।

नई दिल्ली। कर्नाटक में चुनाव प्रचार का सिलसिला थम चुका है। 10 मई को वोटिंग है और नतीजों की घोषणा 13 मई को होगी। चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी, कांग्रेस सहित जेडीएस ने जनता के बीच खुद को बेहतर बताने की कोशिश की है, लेकिन अब सूबे की जनता इन तीनों में से किसे खुद के लिए बेहतर मानती है। यह तो फिलहाल नतीजों वाले दिन ही स्पष्ट हो पाएगा, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि कांग्रेस की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। दरअसल, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को चुनाव आयोग ने सोनिया गांधी द्वारा कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान संप्रभुता शब्द का जिक्र किए जाने पर नोटिस जारी किया है। आयोग ने खड़गे से इस पर स्पष्टिकरण मांगा है। वहीं स्पष्टिकरण नहीं देने की स्थिति में इसे दुरूस्त करने को कहा है।

mallikarjun kharge 34

जानें पूरा माजरा

दरअसल, गत दिनों चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी ने कह दिया था कि कांग्रेस किसी को भी कर्नाटक की प्रतिष्ठा, संप्रभुता या अखंडता के लिए खतरा पैदा करने की अनुमति नहीं देगी।’ जिसे बाद में कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी साझा किया था। आइए, अब जान लेते हैं कि आखिर बीजेपी ने क्यों सोनिया गांधी द्वारा संप्रुभता शब्द का इस्तेमाल किए जाने पर आपत्ति जताई।

mallikarjun kharge
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे।

बीजेपी ने क्यों जताई आपत्ति

दरअसल, संप्रभुता शब्द का उपयोग संपूर्ण राष्ट्र के लिए किया जाता है ना किसी विशेष राज्य के लिए। वहीं, बीते दिनों सोनिया ने चुनाव प्रचार के दौरान संप्रभता शब्द का उपयोग कर्नाटक के लिए कर दिया। जिस पर अब बीजेपी ने आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग में कांग्रेस नेत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि शिकायत दर्ज कराने वालों में भूपेंद्र यादव, तरूण चुग सहित अन्य नेता शामिल हैं। ध्यान रहे इससे पहले बीजेपी ने मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान के खिलाफ भी चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी को जहरी सांप बताया था। हालांकि, बाद में उन्होंने अपनी सफाई में कहा था कि उन्होंने अपने बयान में जहरीला शब्द का प्रयोग पीएम मोदी के लिए नहीं, बल्कि बीजेपी की विचारधारा के लिए किया था। उधर, बाद में उनके बेटे प्रियांक खड़गे ने भी अपने पिता की राह पर चलते हुए पीएम मोदी को नालायक बेटा बताया था, जिस पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा था कि ये लोग जितना पीएम मोदी पर खीचड़ उछालेंगे। कमल उतना ही खिलेगा।