कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद अधीर रंजन चौधरी ने गुरुवार को प्रदेश की ममता सरकार पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एक महिला होकर भी वे महिला आंदोलनों से डरती हैं और उनकी सरकार महिला सुरक्षा के प्रति उदासीन है। कांग्रेस नेता ने ममता बनर्जी की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पीड़िता के परिवार वालों को डराने और धमकाने की कोशिश कर रही हैं। चौधरी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के इशारे पर बंगाल पुलिस, सीबीआई की मदद करने से इंकार कर सकती है, ताकि मामले की सच्चाई सामने न आ सके।
पीड़िता के परिवार को रिश्वत देने का आरोप
अधीर रंजन चौधरी ने एक चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा कि पीड़िता के परिवार को 10 लाख रुपये की रिश्वत देने की कोशिश की गई, ताकि वे मामले की जांच की मांग से पीछे हट जाएं। उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी अपनी पार्टी के खिलाफ किसी भी तरह की जांच नहीं चाहतीं, इसलिए वे मामले को दबाने की कोशिश कर रही हैं।”
दरिंदों के नाम उजागर करने की मांग
चौधरी ने ममता सरकार पर हमला जारी रखते हुए कहा कि पीड़िता के परिवार को डराने के बावजूद वे न्याय की मांग कर रहे हैं। उन्होंने सत्ताधारी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस घटना में शामिल सभी दोषियों के नाम सार्वजनिक किए जाने चाहिए। चौधरी ने सवाल उठाया कि क्या मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाना गलत है?
‘ममता बनर्जी के इशारे पर CBI की मदद नहीं करेगी बंगाल पुलिस’, जानें अधीर रंजन चौधरी ने क्यों जताई ये आशंका। कांग्रेस नेता एवं पूर्व लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी ने गुरुवार को ममता सरकार को अपने निशाने पर लिया और पीड़िता के परिवार वालों को डराने एवं धमकाने का आरोप लगाया।#Kolkata pic.twitter.com/J7NspTjRsr
— TheTejnews (@thetejnews) August 15, 2024
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि इंसाफ की मांग को लेकर सड़क पर निकली महिलाओं को धमकाया गया और उन पर आंदोलन वापस लेने का दबाव डाला गया। उन्होंने राज्य सरकार की भूमिका की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि ममता सरकार प्रदेश में भय का माहौल पैदा कर रही है।