
नई दिल्ली। एयर इंडिया की फ्लाइट में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। अमेरिका से दिल्ली आ रही फ्लाइट में एक युवक ने 70 साल की महिला पर पेशाब कर दी। बताया जा रहा है कि युवक घटना के दौरान नशे में था। मामले में महिला की तरफ से आरोप लगाया गया है कि उन्होंने इस बारे में क्रू को सारी जानकारी दी लेकिन बावजूद इसके कोई कदम नहीं उठाया गया।
घटना 26 नवंबर की बताई जा रही है। जब फ्लाइट अमेरिका से दिल्ली आ रही थी। इसी दौरान एयर इंडिया के बिजनेस क्लास में एक महिला सह-यात्री पर नशे में धुत एक पुरुष यात्री ने पेशाब (Male Passenger Urinated on Women in Air India) कर दिया। इस घटना की जानकारी 70 वर्षीय महिला ने फ्लाइट क्रू को भी दी। घटना पर अब नागरिक उड्डयन महानिदेशालय और एयर इंडिया ने संज्ञान लिया है। DGCA ने इस मामले को लेकर एयरलाइन से रिपोर्ट मांगी गई है साथ ही कहा गया है कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में एयर इंडिया की तरफ से पुलिस में भी मामला दर्ज कराया गया है।
युवक के खिलाफ क्या बोले एयर इंडिया के अधिकारी
मामले को लेकर एयर इंडिया के अधिकारियों का कहना है कि इस घटना को लेकर आंतरिक समिति का गठन कर दिया गया है। उस आरोपी पुरुष को ‘नो-फ्लाई लिस्ट’ में डालने की सिफारिश की गई है। फिलहाल मामला सरकारी समिति के अधीन है और फैसले का इंतजार किया जा रहा है।
महिला ने क्रू पर लगाए हैं आरोप
इस मामले में 70 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया है कि इस तरह की दर्दनाक और संवेदनशील स्थिति से निपटने के लिए क्रू सजग नहीं था। क्रू का जवाब पाने के लिए भी काफी वक्त तक इंतजार करना पड़ा। खुद मुझे सारी बातें उन लोगों के आगे कहनी पड़ी। मेरी यात्रा सुरक्षित और आरामदायक रहे इसके लिए फ्लाइट में किसी तरह की कोशिश नहीं की गई।