
नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की शराब घोटाले में मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब बड़ी खबर ये सामने आ रही है कि जेल में बंद आप नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई। मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। जहां अदालत ने उन्हें 17 अप्रैल तक न्यायिक गिरफ्त में रखे जाने का ऑर्डर दिया था। सीबीआई की ओर से पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने अदालत को बताया कि जांच अहम मोड़ पर है। इसलिए हम सिसोदिया की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाने की डिमांड पर अड़े हुए हैं।
आपको बता दें की शराब नीति घोटाले में बुरी तरह फंसे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की कोर्ट में पेशी के दौरान AAP मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने सुरक्षा के लिए राउ एवेन्यु कोर्ट और बीजेपी मुख्यालय से पहले पुलिस बैरिकेड लगाए हैं। पुलिस लगातार इस कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास कर रही है।
Rouse Avenue Court extends judicial custody of Delhi’s former Deputy Chief Minister Manish Sisodia till April 17, 2023, in CBI’s case related to alleged irregularities in the now-scrapped excise policy. pic.twitter.com/3DoBqQgwQj
— ANI (@ANI) April 3, 2023
इससे पहले सीबीआई अदालत ने भी नहीं दी थी राहत
गौरतलब है कि इस मामले में सीबीआई और ED पूरी तरह से एक्टिव थी, इसके पहले पिछले महीने दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत ने सिसोदिया की जमानत याचिका को खारिज कर दी थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया था कि वह निचली अदालत के फैसले के खिलाफ मनीष सिसोदिया दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। दिल्ली की नई शराब नीति में भ्रष्टाचार के आरोप में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। तभी से सिसोदिया जेल की सलाखों के पीछे हैं।