newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: मनीष सिसोदिया ने किया बीजेपी को टारगेट, तो शहजाद पूनावाला ने डिप्टी सीएम को दिखाया आईना

Delhi : दरअसल, उन्होंने कई ट्वीट किए हैं। उन्होंने अपने पहले ट्वीट में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का जिक्र कर कहा कि, ‘मनीष सिसोदिया और केजरीवाल – भ्रष्टाचार के जुड़वां टावर इतने बेताब हैं कि वे मोड़ने और भटकाने की हर कोशिश कर रहे हैं।

नई दिल्ली। नई आबकारी नीति मामले को लेकर अनियमितता के आरोपों में फंसे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ बीजेपी का हमला लगातार जारी है। अभी तक कोई भी दिन ऐसा नहीं गया है, जब बीजेपी ने प्रेसवार्ता कर केजरीवाल सरकार को आड़े हाथों ना लिया हो। आज इसी कड़ी में बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सीएम अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की जमकर क्लास लगाई है। हालांकि, जब नई आबकारी नीति मामले को लेकर वे लगातार टीवी डिबेटों में आप नेताओं पर निशाना साध रहे हैं। इसी बीच शहजाद पूनावाला ने दो ट्वीट किए हैं, जो कि अभी खासा तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि इन दोनों ही ट्वीट्स में उन्होंने केजरीवाल की जमकर क्लास लगाई है। आइए, अब आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

जानें पूरा माजरा

दरअसल, उन्होंने कई ट्वीट किए हैं। उन्होंने अपने पहले ट्वीट में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का जिक्र कर कहा कि, ‘मनीष सिसोदिया और केजरीवाल – भ्रष्टाचार के जुड़वां टावर इतने बेताब हैं कि वे मोड़ने और भटकाने की हर कोशिश कर रहे हैं। इसलिए शराब घोटाले पर मनीष सिसोदिया और केजरीवाल से अपने सवालों को दोहरा रहा हूं, जिनका जवाब आज तक कुछ नए सवालों के साथ नहीं दिया गया है’। बता दें कि अभी उनका यह ट्वीट अभी खासा तेजी से वायरल हो रहा है।

इसके अलावा उन्होंने सिलसिलेवार तरीके से कई ट्वीट किए हैं, जिसमें उन्होंने कई सवाल किए हैं। उन्होंने कहा कि Q3) क्या यह सच नहीं है कि शराब माफिया को 144 करोड़ रुपये की अवैध छूट दी गई थी? Q4) क्या यह सच नहीं है कि लाइसेंसधारियों की परिचालन अवधि 1.04.22 से 31 जुलाई 2022 तक बिना उचित मंजूरी के बढ़ा दी गई थी? Q5) क्या यह सच नहीं है कि L1 को ₹30 करोड़ की ईएमडी अवैध रूप से वापस कर दी गई थी? Q9) क्या यह सच नहीं है कि कैबिनेट ने मनीष सिसोदिया के फैसले लेने के अधिकार को वापस लेने के बावजूद अवैध रूप से ये फैसले लिए? Q10) क्या यह सच नहीं है कि प्रति वार्ड 2 से अधिक ठेके खोलने के लिए अवैध रूप से छूट दी गई थी?

बता दें कि अभी यह ट्वीट्स काफी तेजी से वायरल हो रहा है।  हालांकि, यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि जब उन्होंने इस तरह का ट्वीट केजरीवाल को निशाने पर लिया है, बल्कि इससे पहले भी वे कई मर्तबा दिल्ली की केजरीवाल सरकार को आड़े हाथों लिया है। बहरहाल, अब इस पूरे मामले की सीबीआई जांच जारी है। अब आगामी दिनों में यह पूरा माजरा क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम